5G Phone: क्या आप भी खरीदने जा रहे हैं 5G फोन? इन 3 बातों का रखें ख्याल- वरना मिल सकती है Slow स्पीड
5G Phone buying tips: अगर आप 5G फोन खरीदने की प्लानिंग में है, तो आपको 3 बातों का ख्याल रखना चाहिए. वरना आपके 5G फोन में 5G सर्विस मिलने में मुश्किलें आ सकती है.
5G Phone buying tips: 5G नेटवर्क को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया है. इसके आने से अब लोगों को हाई-स्पीड नेटवर्क मिलने लगेगा. इसी के साथ Airtel ने कुल मिलाकर 8 शहरों में अपनी 5G सर्विस को शुरू कर दिया है. वहीं जियो भी साल के अंत तक अपनी 5G सर्विसेस को रोलआउट कर देगा. बता दें 5G सर्विसेस का फायदा उठाने के लिए आपके पास 5G फोन का होना जरूरी है. ऐसे में अगर आप 5G फोन खरीदने की प्लानिंग में है, तो आपको 3 बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. वरना आपको 5G स्मार्टफोन में 5G सर्विस मिलने में मुश्किलें आ सकती है. आइए जानते हैं कैसे.
बता दें जब 4G रोलआउट हुआ था, तो उसके लिए 4G फोन का होना बेहद जरूरी था. ऐसे ही 5G सर्विसेस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G फोन का होना जरूरी है. लेकिन अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, तभी आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप 5जी स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो सिंगल 5जी बैंड वाले फोन को न खरीदें. हो सकता है कि सिंगल 5G बैंड वाले स्मार्टफोन में 4G जैसी की स्पीड मिले. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई कि कौन-से बैंड भारत में सपोर्ट करेंगे. लेकिन बेहतर होगा 5जी फोन में आपको सबसे ज्यादा 5जी बैंड दिखें.
किस 5G बैंड में मिलेगा ज्यादा कवरेज
हमारी सलाह है कि कस्टमर्स को mmWave रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले 5G फोन नहीं खरीदने चाहिए. जबकि आपको Sub-6Ghz 5G फ्रिक्वेंसी सपोर्ट वाले फोन खरीदने चाहिए. क्योंकि इन नेटवर्क में आपको ज्यादा कवरेज एरिया मिल सकता है.
5G फोन के लिए चाहिए होगा ज्यादा बैटरी बैकअप
दरअसल जब आप 5G फोन का इस्तेमाल करेंगे, तो वो सबसे ज्यादा बैटरी खपत लेगा. ऐसे में बड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन को खरीदने का ऑप्शन अच्छा है. बता दें, 5G स्मार्टफोन में सिग्नल को रिसीव करने के लिए मैक्सीमम 3 एंटीना दिए जाते हैं.
कैसे लगाएं 5G फोन का पता
फोन में होना चाहिए n77/n78/n5/n8/n28
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर जाएं
WiFi एंड नेटवर्क पर टैप करें
प्रेफर्ड नेटवर्क पर ऑप्शन नजर आएगा
अगर आपका फोन 5G सपोर्टेड होगा, तो इसमें 2G/3G/4G/5G शो करेगा