अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों के मोबाइल SIM हो सकते हैं बंद, जानिए क्या है इसका कारण
एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 6 महीने में लगभग 6 करोड़ लोग अपने मोबाइल SIM को बाय बोलने वाले हैं.
अगले 6 महीने के दौरान टेलीकॉम सेक्टर को बड़ा झटका लग सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 6 महीने में लगभग 6 करोड़ लोग अपने मोबाइल SIM को बाय बोलने वाले हैं. अंग्रजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. दरअसल ग्राहक अब दो SIM कार्ड रखने की जगह एक ही कार्ड को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. रिपोर्ट में COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यू के हवाले से कहा गया है कि अगले 6 महीनों में यूजर्स की संख्या में 2.5 से 3 करोड़ की कमी आ सकती है. वहीं, एक टेलीकॉम विश्लेषक के हवाले से बताया गया है कि अगली 2 तिमाहियों में यूजर्स की संख्या में 4.5 से 6 करोड़ तक की कमी आ सकती है.
सिंगल SIM कार्ड के प्रति इसलिए बढ़ रहा है रुझान
रिपोर्ट में टेलीकॉम सेक्टर के एनालिस्ट्स और अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि जियो के आने के बाद से यूजर्स दो सिम कार्ड के इस्तेमाल को तरजीह दे रहे थे. अब हालात बदल गए हैं. एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में मिनिमम रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जो रिलायंस जियो के प्लान जैसे ही हैं. इसका नतीजा ये होगा कि ग्राहक दो या तीन ऑपरेटर्स में से किसी एक के चयन को तरजीह देंगे.
अगस्त के अंत में थे 1.2 अरब सब्सक्राइबर्स
अगस्त के अंत में देश में कुल मिलकार मोबाइल सब्सक्राइर्स की संख्या 1.2 अरब थी. देश में भी सिंगल सिम इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 7.5 करोड़ है. बाकी सभी दो या उससके अधिक सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
स्पैम कॉल्स पर सख्ती के लिए TRAI ने उठाया कदम, देखिए वीडियो
Airtel और Vodafone Idea ने हाल ही में लॉन्च किए ये प्लान
हाल ही में Airtel और Vodafone Idea ने वैसे ग्राहकों की इनकमिंग कॉल बंद करने करने का निर्णय किया है जो नियमित तौर पर रीचार्ज नहीं करवाते हैं. दोनों कंपनियों ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये के मिनिमम रीचार्ज प्लान पेश किए है. इनके मिनिमम रीचार्ज प्लान जियो के 49 रुपये के मिनिमम रीचार्ज प्लान के टक्कर के हैं. इसलिए, मजबूरन अब सब्सक्राइबर्स को किसी एक टेलीकॉम ऑपरेटर को चुनना होगा.