लॉकडाउन (Lockdown) में जिस तरह के मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल और डिजिटल लेन-देन (Digital Payment) बढ़ा है, उसी रफ्तार से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले भी बढ़ रहे हैं. हालांकि पुलिस समेत तमाम विभाग चाहे वह बैंक हो या फिर इनकम टैक्स ऑफिस, लोगों को समय-समय पर इस तरह की ठगी के झांसे में नहीं आने के लिए अलर्ट करते रहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन साइबर ठग हर बार नया तरीका निकाल कर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला मोबाइल सिम बदलने से जुड़ा है. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के आजादपुर में रहने वाले 75 साल के एस.के. कपूर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं. बीते शनिवार की सुबह उनके पास अनजान नंबर से मोबाइल कॉल आई. फोन करने वाले ने उन्हें झांसा दिया कि वह उनका 3जी सिम 4जी में बदल देगा.

जिस मोबाइल पर कॉल आई उसी से कपूर के दोनों बैंक खाते लिंक हैं. ठग ने झांसे में लेकर कपूर से बैंक एकाउंट की जानकारी भी ले ली. इतना ही नहीं सिम बदलने के नाम पर एटीएम की फोटो कापी और ओटीपी भी कपूर ने अनजान शख्स को दे दिया. थोड़ी देर बाद कपूर को पता चला कि उनके खातों से करीब 4 लाख, 70 हजार 981 रुपये ठगों ने निकाल लिए हैं.

एक ऐसी ही घटना लक्ष्मी नगर निवासी एक महिला के साथ घटी और महिला के खाते से करीब 3 लाख 77 हजार रुपये गायब हो गए. पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध शाखा ने लोगों को फिर अलर्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खातों, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें.