लॉकडाउन में इंडिया का देसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप मित्रों (Mitron) छाया हुआ है. पिछले एक महीने में तेजी से ट्रेंड करता हुआ ये वीडियो ऐप नंबर टॉप टू ट्रेंडिंग ऐप्स में से है. IIT रुड़की के एक स्टूडेंट ने इसे बनाया है. खास बात यह है कि ऐप लॉन्च के बाद से इसके 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. आरोग्य सेतु ऐप के बाद ये ऐप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है. मित्रों की लोकप्रियता से चीन की मशहूर ऐप टिकटॉक (TikTok) को झटका लगा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकटॉक जैसे काम करने वाले इस ऐप को आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट शिवांक अग्रवाल ने बनाया है. इस ऐप के डेली में लगभग 5 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर के टॉप चार्ट में शामिल हो गया है. इस ऐप में अभी तक कोई एडवांस फीचर नहीं देखे गए हैं. लेकिन, अपने नाम की वजह से भी ये कॉफी पॉपुलर हो रहा है. साथ ही ये ऐप मेक इन इंडिया को सपोर्ट करता है. 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर करीब 4.7 रेटिंग्स दी गई है.लेकिन, यूजर्स के मुताबिक इसमें कई बग्स हैं और लॉग-इन करने में भी दिक्कत आ रही है. ये ऐप में टिकटॉक जैसे एडिटिंग फीचर्स दिए गए है. जहां यूजर्स वीडियो को एडिट, शेयर और क्रिएट कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद शार्ट वीडियों को आसानी से ऊपर नीचे स्वाइप करके देख सकते हैं.  

यूजर्स को अपने वीडियो Mitron ऐप पर पोस्ट करने के लिए Sign Up करना होगा. यूजर्स के पास अपने पसंदीदा वीडियो को देखने के लिए फॉलो करने का ऑप्शन दिया गया है. यह ऐप फिलहाल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्ट किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे करें डाउनलोड

केवल 8.03 एमबी साइज वाले इस ऐप को 11 अप्रैल, 2020 को रिलीज किया गया है. 24 मई को इसे लेटेस्ट अपडेट मिला है. फिलहाल यह ऐप केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का इंटरफेस बिल्कुल टिकटॉक जैसा है. अभी केवल गूगल की मदद से लॉग-इन का ऑप्शन दिया गया है.