ये पॉपुलर फोन हो जाएंगे बंद, कंपनी ने दूसरा फोन खरीदने की सलाह दी
Microsoft ने अपने विंडोज फोन्स के यूजर्स से कहा है कि वे इसकी जगह पर एंड्रायड या आईओएस डिवाइसेज खरीद लें
अगर आपके पास विंडोज (Windows) फोन है तो यह खबर आपके काम की है. प्रौद्योगिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने विंडोज फोन्स के यूजर्स से कहा है कि वे इसकी जगह पर एंड्रायड या आईओएस डिवाइसेज खरीद लें, क्योंकि वह विंडोज 10 मोबाइल का सपोर्ट बंद कर रही है. अपने 'एंड ऑफ सपोर्ट' पेज पर कंपनी ने यूजर्स से कहा कि विंडोज 10 मोबाइल 10 दिसंबर 2019 के बाद से नए सिक्युरिटी अपडेट प्राप्त करना बंद कर देंगे.
कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा है कि विंडोज 10 मोबाइल ओएस का सपोर्ट बंद करने के साथ ही हम सिफारिश करते हैं कि ग्राहक एंड्रायड या आईओएस डिवाइसेज खरीद लें, जिनका उन्हे सपोर्ट प्राप्त हो.
माइक्रोसॉफ्ट का मिशन स्टेटमेंट प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक संगठन को और ज्यादा प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है, जो हमें उन प्लेटफार्मो और डिवाइसेज पर सपोर्ट मुहैया कराने के लिए प्रेरित करती है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, उसकी वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना की अब अमेजन के एलेक्सा और गूगल के असिस्टेंट से सीधा मुकाबला नहीं है.