Mi Fan Festival सेल का आज है अंतिम दिन, जल्दी करें कई आइटम हुए ऑउट ऑफ स्टॉक
नवरात्रि के पहले दिन 6 अप्रैल को Xiaomi (शाओमी) Mi Fan Festival सेल का अंतिम दिन है. इसकी शुरुआत 4 अप्रैल को हुई.
नवरात्रि के पहले दिन 6 अप्रैल को Xiaomi (शाओमी) Mi Fan Festival सेल का अंतिम दिन है. इसकी शुरुआत 4 अप्रैल को हुई. इस सेल में Xiaomi विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. Mi Fan फेस्टिवल में रेडमी 6 स्मार्टफोन 6,999 रुपए में बिक रहा है. इस स्मार्टफोन पर Xiaomi की ओर से 2 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Xiaomi Readme Y2 स्मार्टफोन 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत में बिक रहा है. इस पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट है. दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 3,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपए में उपलब्ध है.
https://in.event.mi.com वेबसाइट के मुताबिक Xiaomi रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. इस पर 3,500 रुपए का डिस्काउंट है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपए में ले सकते हैं. Xiaomi रेडमी नोट 5 प्रो 10,999 रुपए में मिल रहा है. इस पर 5000 रुपए का डिस्काउंट है.
सेल में Xiaomi रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन 10,999 रुपए में उपलब्ध है. इस पर 5000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. Poco F1 फोन 19,999 रुपए में मिल रहा है. वहीं Mi पावर बैंक 899 रुपए की शुरुआती कीमत में बिक रहे हैं. Mi पैकेट स्पीकर 1,299 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदे जा सकते हैं. MI कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 आपको 6,99 रुपए कीमत में उपलब्ध है.