Meta New Privacy Policy: मेटा ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को रिराइट किया है. यानी की पहले जो प्राइवेसी पॉलिसी Facebook के नाम से जानी जाती थी, उसे कंपनी दोबारा रोल आउट किया है. पुराने फेसबुक डेटा पॉलिसी को अब मेटा प्राइवेसी पॉलिसी के नाम से जाना जाएगा, जिसे दोबारा से रिवाइज किया गया है और यूजर्स के लिए आसान बनाया गया ताकि कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को समझने में दिक्कत न हो. आइए जानते हैं Meta के इस रिवाइज्ड पॉलिसी के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने पॉलिसी रिराइट करते हुए बताया कि,'नई पॉलिसी में ये साफ किया गया है कि Meta कभी भी यूजर्स का डेटा न तो कलेक्ट करता है और न ही इसे किसी के साथ शेयर करता है. साथ ही कंपनी यूजर की पर्सनल डीटेल्स भी बिजनेस के लिए इस्तेमाल नहीं करती है, इसका मतलब बेचती भी नहीं है. 

क्या कहती है नई प्राइवेसी पॉलिसी?

नई प्राइवेसी पॉलिसी (Meta New Privacy Policy) में इस बात की जानकारी दी गई है, कंपनी यूजर्स का डेटा कहीं भी शेयर नहीं करती है. इसको लेकर कंपनी ट्रांसपेरेंट भी है. नई पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी यूजर को बताएगी कि वो उनका डेटा किस तरह से इस्तेमाल करती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें