फिल्म नहीं हकीकत में आया Iron Man जैसा चश्मा, Meta का AR स्मार्ट ग्लास करेगा आपके सभी काम, जानिए फीचर्स
Meta AI Orion Glasses:. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने Meta Connect 2024 में नया ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) स्मार्टग्लास ओरियन (Orion) लॉन्च किया है. जानिए इसके फीचर्स.
Meta AI Orion Glasses: मार्वल की फिल्म आयरमैन में आपने टोनी स्टार्क के स्मार्टग्लास को देखा होगा. इस स्मार्ट ग्लास से टोनी स्टार्क कई काम आसानी से कर देता है. फिल्मी दुनिया की ये कल्पना अब हकीकत बनने जा रही है. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने Meta Connect 2024 में नया ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) स्मार्टग्लास ओरियन (Orion) लॉन्च किया है. ये स्मार्टग्लास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है. मेटा ने दावा किया है कि ये दुनिया का सबसे एडवांस AR ग्लास है.
Meta AI Orion Glasses: 100 ग्राम से भी कम वजन, इन बिल्ट मेटा AI वॉयस असिस्टेंट
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मेटा कनेक्ट 2024 में ओरियन स्मार्ट ग्लास का डेमो दिया है. इसका वजन 100 ग्राम से भी कम है. इस स्टैंडअलोन स्मार्टग्लास में फुल होलोग्राफिक ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) डिस्प्ले है. ग्लास में कई छोटे प्रोजेक्टर्स हैं. इससे यूजर ऐप्स, गेम्स और अन्य कंटेंट को देख सकते हैं जैसे कि वे उनके सामने ही मौजूद हों. Orion में मेटा एआई वॉयस असिस्टेंट बिल्ट-इन है. इस ग्लास को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है.यूजर वॉयस कमांड से टास्क पूरा कर सकते हैं और स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.
Meta AI Orion Glasses: न्यूरल इंटरफेस और हैंड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी
स्मार्ट ग्लास का खास फीचर न्यूरल इंटरफेस है. यह यूजर को अपने दिमाग के सिग्नल का उपयोग करके कुछ फंक्शन्स को कंट्रोल करने देता है. Orion में हैंड ट्रैकिंग और आई ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी है. इससे यूजर हाथों और आंखों के मूवमेंट का उपयोग करके मेनू नेविगेट कर सकते हैं,ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं और गेम्स खेल सकते हैं. Orion स्मार्टग्लास किसी भी टेक्स्ट का अनुवाद कर सकता है. साथ ही आपके द्वारा देखे जा रहे स्थानों या वस्तुओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित कर सकता है.
मेटा ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि इसकी कीमत कितनी होगी. मेटा इस AR स्मार्टग्लास को साल 2027 में लॉन्च कर सकता है. मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा कि मेटा का ध्यान Orion को और भी छोटा, स्टाइलिश और सस्ता बनाने पर है. अभी के लिए, यह एक डेवलपर किट के रूप में काम करेगा, जिससे मेटा भविष्य में ग्राहकों के लिए इसके सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम का निर्माण कर सकेगा.