इंस्टाग्राम के डिजाइन में बदलाव की ये बड़ी खबर रिवर्स इंजीनियरिंग उत्साही एलेसेंड्रो पलुज़ी ने अपने टि्वटर अकाउंट से दी. उन्होंने नए डिजाइन की झलक पेश करते हुए लिखा कि इंस्टाग्राम अपने डिजाइन में ऐसा बड़ा बदलाव कर सकता है. उन्हें नई "एडिट ग्रिड" फंक्शन मोबाइल ऐप में दिखने को मिला. 

अभी क्या है फीचर!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में इंस्टाग्राम का ग्रिड डिस्प्ले क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में है. इसमें नई पोस्ट सबसे पहले टॉप पर दिखाई देती है. अगर अब आपको कोई पुरानी पोस्ट ऊपर देखनी है तो उसे रिपोस्ट, स्टोरी के जरिए या डायरेक्ट शेयर करना पड़ता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

नए फीचर की खूबियां

पलुज़ी के नए ट्वीट के मुताबिक नए फीचर डिजाइन के आने के बाद आप पुराने फोटो और पोस्ट को ड्रैग और ड्रॉप के जरिए किसी भी ऑर्डर में रख सकेंगे. ये नया बदलाव यूजर्स के लिए काफी अलग अनुभव देना वाला होगा.

वर्तमान में फोटोग्राफर्स या कंटेंट क्रिएटर्स अपने काम को दिखाने के लिए ऊपर टॉप ग्रिड पर रखते हैं. लेकिन नए फीचर आने के बाद फोटो को अरेंज करना अब और भी आसान हो जाएगा. जो ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.