Mumbai Crime: फर्जी सिम कार्ड का सिलसिला काफी तेजी से फैल रहा है. लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल और मैसेज आ रहे हैं. अगर आपको भी फर्जी नंबरों से कॉल आ रही है, तो सतर्क हो जाएं. हाल के दिनों में मुंबई पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो एक ही आदमी के दस्तावेज पर अलग-अलग एंगल से एक डॉक्यूमेंट पर करीब 650 सिम कार्ड इश्यू करवाएं. बता दें इस सिम कार्ड का इस्तेमाल कई तरह की साइबर फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए किया जाता था.

मुंबई पुलिस ने किया पर्दाफाश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम निकेशन से मिली जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई. इस संदर्भ में मुंबई के अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आईपीसी के तहत 406, 465, 467, 468, 471 और 34 धाराएं लगाई गई हैं.

इन आरोपियों के पास से पुलिस को करीब 2000 सिम कार्ड 4 लैपटॉप 60 मोबाइल फोंस और 2 डेमो कार्ड बरामद किया है. पुलिस के अनुसार एक अपराधी ऐसा भी है, जिसने अपने ही 1 फोटो पर करीब 700 सिम कार्ड इश्यू करवाए हैं. DOT से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में करीब 30000 सिम कार्ड ऐसे हैं जिन्हे गैर कानूनी तरीके से जारी किया गया है.

नकली पहचान पत्र का हो रहा है इस्तेमाल

गृह मंत्रालय से मिली कुछ इसी तरह की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस ने भी करीब 55000 से अधिक एक्टिव सिम कार्ड ब्लॉक किए. इसमें यह बात सामने आई यह सारे सिम कार्ड नकली पहचान पत्र पर लिए गए थे. नकली पहचान से सक्रिय सिम कार्ड सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है 

इन एक्टिविटीज के लिए यूज हो रहे हैं फर्जी नंबर

सूत्रों की माने तो इन फर्जी नंबरों का इस्तेमाल अधिकांश रूप से साइबर अपराधों को अंजाम देने, फर्जी कॉल सेंटर चलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें