मेटावर्स (Metaverse) के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा. इसका बज भी काफी ज्यादा रहा. लेकिन अब इसे टक्कर देने आ गया है Mai Labs का Mayaaverse. इसमें यूजर्स को आभासी दुनिया (Virtual World) का एक्सपीरियंस होगा. इसे Mai Labs ने Zee के साथ Collaborate करके लॉन्च किया है, जिसका एक ही टार्गेट है लोगों को टेक्नोलॉजी की दुनिया में बेहतर एक्सपीरियंस देना. इसे वर्चुअली एक्सपीरियंस करने के लिए कंपनी ने उतारा है Lumyn XR रिएलिटी हैडसेट. इस हैडसेट के जरिए आपको इनोवेटिव, इमरसिव और रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी का आभास होगा. क्या है MayaaVerse, कैसे है Metaverse से अलग. जानते हैं. 

MAI Labs ने लॉन्च किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले बात करते हैं MAI Labs के बारे में, जो कि इनोवेटिव, इमर्सिव और रैगुलेट्री टेक्नोलॉजी देता है. कंपनी ने Zee के कोलेबोरेट करके इंडिया में MaayaVerse लॉन्च कर दिया है. ये टेक प्लेटफॉर्म AI, Human Interactions, Unparralleled Virual Immersion और Digital वर्ल्ड से लैस है. Mckinsey की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेक डोमेन में ढ़ेर सारे मौके मिलते है, जिसका साल 2023 तक कंज्यूमर और एंटरप्राइज ऐप्लीकेशन के बीच $5 ट्रिलियन का प्रोजेरक्ट जेनरेट करने का लक्ष्य था. 

क्या है MayaaVerse? समझिए 5 Points में सबकुछ

Immersive Virtual Reality Technology

एडवांस VR टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल करके, MayaaVerse इसमें Photorealistic environment देता है, जिसमें आपको डिजिटली वर्चुअल वर्ल्ड का एहसास होता है. 

Render Stream Technology

इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स फोटोरिएलिस्टिक कंटेंट को High-End सिस्टम्स के बगैर ही एक्सपीरियंस कर सकते हैं. ये टेक्नोलॉजी किसी भी डिवाइस में हाई-क्वालिटी वर्चुअल Environment एनेबल करने का एक्सेस देती है. खास तौर पर उन डिवाइस में जिनमें बेसिक हार्डवेयर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, और सीमलैस यूजर एक्सपीरियंस मिलता है. 

MAICity

सबसे इम्पॉर्टेंट और सबसे इंटरेस्टिंग जो है वो है MAICity. 100 स्क्वायर किलोमीटर में फैली इस Mai City में 17,000 इंटरकनेक्टेड वर्ल्ड है. इस वर्चअल सिटी को इतनी डीटेलिंग के साथ बनाया गया है जो एकदम रियल लगती है. इसमें Architectural marvels, universities, retail hubs, educational facilities,  और यहां तक की entertainment venues भी हैं.

MAICity को Dynamic डिजाइन दिया है, जिसके जरिए हर शख्स अपने हिसाब से इस वर्चुअल सिटी में अलग-अलग चीज़े एक्स्पलोर कर सकता है. 

Empowerment of Creators

मायावर्स क्रिएटर्स के लिए भी एक स्पेशल प्लेटफॉर्म है, जहां वो अपने डिजिटल क्रिएशंस को शोकेस, प्रोटेक्ट, शेयर, मोनेटाइज कर सकते हैं और ग्लोबली कोलेबोरेट कर सकते हैं.  

Diverse Virtual Experiences

इतना ही नहीं...मायावर्स Dynamic इवेंट्स और रीटेल पर भी काम करता है. इसमें आप Interacted workshops, Interactions और अलग-अलग तरह से डेवलपमेंट्स मॉड्यूल्स एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जो डिजिटल एंगेजमेंट को केटर करता है.