रिपोर्ट- भरत उपाध्याय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Made in India Apple iPhone: टेक जायंट कंपनी एप्पल सितंबर महीने के पहले हफ्ते में अपना एनुअस इवेंट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी इस इवेंट में अपनी नेक्स्ट-जनरेशन आईफोन सीरीज (iPhones Series), वॉच सीरीज 8 (Watch Series 8) के अलावा कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेस पेश कर सकती है. कंपनी 4 नए आईफोन्स- iPhone 14, iPhone 14 Max (इसमें मिनी शामिल नहीं होगा), iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल का लॉन्च इवेंट 7 सितंबर को होगा, जो कि प्री-रिकॉर्डेड इवेंट वीडियो के जरिए दिखाया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने तरफ से लॉन्च इवेंट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

भारत में होगी 14 सीरीज की मैनुफैक्चरिंग 

एप्पल के अगले आईफोन के लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि Cupertino बेस्ड कंपनी मैनुफैक्चरिंग प्लान में कुछ बदलाव करने वाली हैं. कंपनी अपना मैनुफैक्चरिंग प्लांट चीन से भारत में शिफ्ट करने जा रही है. Zee Business channel की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग का कहना है कि एप्पल अपने आईफोन 14 सीरीज की मैनुफैक्चरिंग भारत में करेगी. नया बदलाव US और China के बीच'One China' पॉलिसी के तहत हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें, चीन ने भयंकर गर्मी के चलते अपने देश में कई फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी का कोरोना के कारण लॉकडाउन और रेस्ट्रिक्शंस के चलते काफी नुकसान हुआ है. 

फिलहाल एप्पल भारत के चेन्नई में स्थित Sriperumbudur के Foxconn plant में आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 की मैनुफैक्चरिंग करता है. एप्पल ने भारत में सरकार की एक PLI (Production Linked Incentive)  स्कीम के साथ लाइनअप करके आईफोन 13 का मैनुफैक्चर शुरू किया था. बता दें देश में एप्पल के आईफोन की मैनुफैक्चरिंग साल 2017 से शुरू हुई था, जिसमें iPhone SE उनका पहला फोन था. आज की बात करें, तो एप्पल अपने सबसे एडवांस आईफोन्स जैसे की iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 की मैनुफैक्चरिंग करता है. 

क्या लॉन्च के बाद भारत में सस्ते हो जाएंगे 

एप्पल आईफोन 14 (Apple iPhone 14) फिलहाल अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसकी इंटरनेट पर चर्चा जोरो-शोरो से है. कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि एप्पल भारत में अपने आईफोन 14 का प्रोडक्शन शुरू कर सकता है. (iPhone 14 to get cheaper in India after launch?) ऐसे में कई लोगों के सवाल है कि भारत में आईफोन के प्रोडक्शन के बाद उसकी कीमत गिर सकती है क्या? 

क्या है एक्सपर्ट की राय 

एक्सपर्ट्स अभी इस बात का दावा नहीं करते हैं कि आईफोन की कीमत पर क्या असर होगा. लेकिन उनका मानना है कि एप्पल को 20% इम्पॉर्ट ड्यूटी घटानी चाहिए, जिसके चलते अपकमिंग आईफोन्स के दाम कम हो जाएं. लेकिन फिलहाल कीमतों में बदलाव होगा या नहीं इसकी कोई पुष्टी जानकारी नहीं है, ये तो तभी पता लगेगा जब डिवाइस लॉन्च होगी.

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने ज़ी बिजनेस से बात करते हुए बताया कि, 'एप्पल आईफोन पर 20% इम्पोर्ट ड्यूटी कम करेगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है कि एप्पल अपने कन्जूमर की हर डिमांड पूरी करें, क्योंकि उसके पास प्ले करने के लिए और भी वेरिएबल्स हैं.

वहीं TechArc के फाउंडर एनालिस्ट Faisal Kawoosa ने कहा कि, 'ये थोड़ा मुश्किल है कि एप्पल आईफोन 14 को भारत में कम दाम में पेश करेगा.'