Google Event: Apple के इवेंट से पहले Google का ऐलान, Pixel 7 सीरीज के साथ लॉन्च होगी पहली Pixel Watch,जानिए डीटेल्स
MadeByGoogle इवेंट में Google Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch को लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी ने अपने लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स का टीजर पहले ही लॉन्च कर दिया है.
iPhone के फैन Apple के 'Far Out' इवेंट का इंतजार कर रहे हैं, जो आज रात साढ़े 10 बजे से शुरू होने वाला है. इवेंट में iPhone 14 Series, Watch 8 Series समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च की खबरें हैं. उससे पहले Google ने भी MadeByGoogle इवेंट का अनाउंसमेंट कर दिया है. Google का यह इवेंट 6 अक्टूबर को होगा. इवेंट की शुरुआत शाम 6.30 बजे से होगी। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपने ब्लॉग पर दी. इवेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट भी GoogleStore.com/events पर देखा जा सकेगा.
इवेंट में ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
Made By Google इवेंट में Google Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch को लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी ने अपने लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स का टीजर पहले ही लॉन्च कर दिया है. प्रोडक्ट्स की बात करें तो नए Google Pixel 7 में दो कैमरे दिए गए हैं. जबकि Pixel 7 Pro में तीन कैमरे दिए गए हैं. दोनों डिवाइस Obsidian, Hazel और Snow कलर ऑप्शन में जा सकते हैं.
Pixel Watch भी होगा लॉन्च
दोनों स्मार्टफोन के अलावा इवेंट में कंपनी अपनी पहली Pixel Watch भी लॉन्च करेगी. इसमें Fitbit के हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकता है. इसके अलावा Google के नए स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, SpO2 और ECG मॉनिटरिंग फीचर्स भी मिल सकती है. कंपनी ने कहा कि चिपसेट को अब Tensor G2 के नाम से जाना जाएगा. Google के इस इवेंट में Nest स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च कर सकती है. साथ ही साथ Pixel Buds ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च हो सकता है.
आज के मेगा इवेंट पर सबकी निगाहें
बता दें Apple आज iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. साथ ही Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro और नए एयरपॉड्स प्रो 2 समेत कई प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है. इवेंट को रात 10:30 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. अपडेट्स जानने के लिए नीचे दिए लिंक्स को फॉलो करें.
Apple official Site: https://www.apple.com/in/apple-events/
Apple youtube official Page: https://www.youtube.com/watch?v=ux6zXguiqxM