लॉकडाउन: पड़ोस की दुकान खुली है या बंद अब बताएगी यह वेबसाइट
अक्सर देखने में आता है कि हम जब अपने घर से कोई भी जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकान पर जाते हैं तो वहां पहुंचकर पता चलता है कि दुकान तो बंद हैं. अब तक आपको ये परेशानी होती थी, लेकिन आज से आपकी ये परेशानी बिल्कुल खत्म हो गई है.
कोरोनावायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद आमजनता को जरूरी सामान खरीदने के लिए कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अक्सर देखने में आता है कि हम जब अपने घर से कोई भी जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकान पर जाते हैं तो वहां पहुंचकर पता चलता है कि दुकान तो बंद हैं. अब तक आपको ये परेशानी होती थी, लेकिन आज से आपकी ये परेशानी बिल्कुल खत्म हो गई है. अब आप अपने घर बैठकर ये पहले ही चेक कर सकते हैं कि आपके आसपास की कौन सी दुकानें ओपन हैं और कौन सी क्लोज हैं...
Quikr ने लॉन्च की वेबसाइट
बता दें ऑनलाइन कंपनी क्विकर (Quikr) ने नई वेबसाइट लॉन्च की है जिसका नाम है 'स्टिलओपेन. इन' ( stillopen.in) है. यह वेबसाइट आपको पड़ोस की किराने की खुली दुकान, अस्पताल, फार्मेसी, कोविड19 टेस्टिंग केंद्रों के बारे में बता रही है.
अलग तरीके से काम करती है ये वेबसाइट
यह वेबसाइट बिल्कुल ही अलग तरीके से काम करती है. इस वेबसाइट के जरिए आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आपके पास वाले स्टोर में कौन-कौन सा सामान है. बता दें यह वेबसाइट अपने कर्मचारियों के जरिए दुकान के बारे में जानकारी नहीं देती है बल्कि यह वेबसाइट उन लोगों पर निर्भर है जो लोग इन स्टोर पर जाते हैं.
इन 23 शहरों में मिलती हैं सुविधाएं
अगर आप दुकान की साफ-सफाई के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप फोटो भी क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आप दूसरों को दुकानों का स्टेटस इस वेबसाइट के जरिए दे सकते हैं. इस वेबसाइट की सेवाएं फिलहाल, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्वालियर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, पटना, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, और सिकंदराबाद सहित 23 शहरों में उपलब्ध है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी ने जारी की रिलीज
इस वेसबाइट को लेकर कंपनी की ओर से रिलीज जारी की गई है, जिसमें कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते देशवासियों के लिए यह काफी मुश्किल भरा समय है. ऐसे में हमारी सेवाएं लोगों को मदद करेंगी.