• होम
  • टेक्नोलॉजी
  • Google Pixel 8 Launch event Highlights: पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन और Pixel Watch 2 हुई लॉन्च, जानें क्या है ऐसा खास

Google Pixel 8 Launch event Highlights: पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन और Pixel Watch 2 हुई लॉन्च, जानें क्या है ऐसा खास

Written By:मोहिनी भदौरिया Updated on: October 04, 2023, 09.50 PM IST,

Google Event LIVE Updates, Pixel 8 series, Pixel Watch 2, Android 14 launch Live: गूगल का आज मचअवेटेड इवेंट Made By Google ऑर्गेनाइज के लिए पूरी तरह तैयार है. ये साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है.

Google Event LIVE Updates, Pixel 8 series, Pixel Watch 2, Android 14 launch Live: गूगल ने इंडियन मार्केट में Pixel 8 Series और Pixel Watch 2 लॉन्च कर दी है. इस मचअवेटेड Made By Google इवेंट में कंपनी ने कई अपडेट्स भी जारी किए हैं. पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ कैमरा और प्रोसेसर में भी एआई का सपोर्ट दिया है. दोनों स्मार्टफोन को Tensor T3 प्रोसेसर, कार क्रैश डिटेक्शन और बिल्ट इन वीपीएन से लैस किया गया है.

हाइलाइट्स

Wed, Oct 04, 2023, 08:56 PM

Pixel 8 सीरीज में BARD का इंटीग्रेशन

Google ने अपने नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro में BARD को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जो अलग अलग ऐप्स के साथ काम करेगा. बेसिकली कंपनी ने Google Assistant को BARD में बदलने की कोशिश की है और AI के फीचर्स यहां ज्यादा दिए हैं जो ChatGPT से टक्कर लेने लायक है.

Wed, Oct 04, 2023, 08:41 PM

Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत 

Pixel 8 और Pixel 8 Pro की शुरुआती कीमत है 64,999 रुपए. वहीं Pixel Watch 2 की कीमत है 39,900 रुपए.

Wed, Oct 04, 2023, 08:34 PM

Google का नया Tensor G3 प्रोसेसर

Google ने नया प्रोसेसर Tensor G3 भी लॉन्च कर दिया है जो Pixe 8 सीरीज में मिलेगा. ये प्रोसेसर मशीन लर्निंग मॉडल पर काम करका हैं. पिछले बार के मुकाबले इस बार ये प्रोसेसर ज्यादा कॉम्प्लेक्स टास्क परफॉर्म कर सकता है. 

Pixel 8 Pro टेंप्रेचर भी बता देगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि Pixel 8 Pro Pixel 8 Pro आस पास का टेंप्रेचर भी मॉनिटर कर देगा. उदाहरण के तौर पर बच्चों की दूध की बॉटल का टेंप्रेचर भी ये फोन बता देगा. 

Pixel 8 Pro में Super Actua Display

Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की Super Actua Display दी गई है जो 2400 निट्स ब्राइटनेस वालाी है. 

Wed, Oct 04, 2023, 08:31 PM

नए रंग रूप में लॉन्च हुई Pixel 8 Series

गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च शामिल है. इस बार कंपनी ने कुछ नए कलर्स लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि गूगल का बनाया गया ये अब तक का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन है. इस बार कंपनी ने कॉर्नर कॉन्टूर रखा है ताकि होल्ड करने में कंफर्टेबल हो. मैट ग्लास फिनिश है जो सॉफ्ट और सिल्की फील देगा.

 

Wed, Oct 04, 2023, 08:24 PM

इन नए फीचर्स से लैस है Google Pixel 8

Wed, Oct 04, 2023, 08:24 PM

Wed, Oct 04, 2023, 08:23 PM

Google Pixel 2 में Fitbit का सपोर्ट

फिटनेस के लिए Fitbit बड़ा नाम है. गूगल ने इस बार Fitbit को अपनी वॉच में बेहतर तरीके से मर्ज किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा फिटनेस और ट्रैकिंग फीचर्स इसमें दिए जा सकें. इसमें नया Fitbit ऐप दिया गया है जो हेल्थ और वेलनेस ट्रैक करेगा. इसमे नया User Interface दिया गया है. कोच टैब भी है जो आपको वर्कआउट को ट्रैक करेगी. 

Wed, Oct 04, 2023, 08:23 PM

Pixel Watch 2 में Fitbit का यूज

Google पहले ही Fitbit को खरीद चुका है और इसलिए Fitbit का भी अच्छा यूज देखने को मिल रहा है. कंपनी ने इसमें नया हार्ट रेट सेंसर लगाया है. ये मल्टी पाथ सेंसर है जो पहले जेनेरेशन के मुकाबले ज्यादा सटीक हार्ट रेट मॉनिटर करेगी. Pixel Watch 2 पहले से 40% बेहतर हार्ट रेट मॉनिटर करेगी. 

Wed, Oct 04, 2023, 08:22 PM

Google Pixel Watch 2 Launch: इस बार भी पहले वाला ही डिजाइन रखा गया है. राउंड शेप में आती है ये वॉच और इसमें कंपनी ने रिसाइकल मेटेरियल यूज किया है.

Wed, Oct 04, 2023, 08:22 PM

Pixel Watch 2 में मिलेगा फास्ट चार्जर

Pixel Watch 2 में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन है और इसकी बैटरी पूरे दिन का बैकअप देगी. हेल्थ और सेफ्टी के लिए इस वॉच में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. पुरानी Pixel वॉच का स्ट्रैप भी इसमें लगाया जा सकेगा. 

Wed, Oct 04, 2023, 07:34 PM

Google Pixel 8 को एडवांस में करें प्री-ऑर्डर

लॉन्च से पहले, Google Pixel 8 सीरीज के प्री-ऑर्डर की डेट भी सामने आ गई है. फोन पहले ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है. इसे ग्राहक लॉन्च के ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

Wed, Oct 04, 2023, 07:17 PM

Google Pixel 8 को एडवांस में करें प्री-ऑर्डर

लॉन्च से पहले, Google Pixel 8 सीरीज के प्री-ऑर्डर की डेट भी सामने आ गई है. फोन पहले ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है. इसे ग्राहक लॉन्च के ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

Wed, Oct 04, 2023, 03:47 PM

Google Pixel 8 Series के स्टोरेज ऑप्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 8 में 8GB RAM, 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकता है. वहीं प्रोसेसर इसमें Google Tensor G3 SoC हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ Pixel 8 Pro 3 स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM+ 128GB स्टोरेज मॉडल, 12GB RAM+ 256GB, और 12GB RAM+ 512GB वेरिएंट के साथ आ सकता है. 

 

Wed, Oct 04, 2023, 02:11 PM

Google Pixel 8 Series का कैसा होगा डिस्प्ले

गूगल पिक्सल 8 सीरीज के बेस वेरिएंट में 6.17-इंत FHD AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है. इसके अलावा, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3120x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है.

Wed, Oct 04, 2023, 02:10 PM

Google Pixel 8 Series का कैसा होगा डिस्प्ले

Google Pixel 8 Series को कंपनी दो कलर ऑप्शन ऑफ व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है. WinFuture ने एक रिपोर्ट में अपकमिंग डिवाइसेस से जुड़े कुछ लीक्स जारी किए हैं. 

Wed, Oct 04, 2023, 01:00 PM

वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं Google Pixel 8 में अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12 MP Sony IMX386 सेंसर है. वहीं Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 MP मेन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए दोनों मॉडल्स में 10.5- इंच का मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है. 

Wed, Oct 04, 2023, 12:58 PM

वीडियो बूस्ट नाम का नया फीचर होगा जारी

गूगल की नई डिवाइस में वीडियो बूस्ट नाम का नया फीचर जोड़ा जाएगा. इससे वीडियो बनाने में काफी आसानी होगी. गूगल की नाइट साइट टेक्नोलॉजी लो लाइट वाली फोटो को अच्छा बना सकती है, जिसका यूज अब वीडियो के लिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में एडवांस कैमरा फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो प्रोफेशनल DSLR कैमरा में होते हैं. ये कंट्रोल थोड़ी ही देर के लिए यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इसमें उन्हें शटर स्पीड, ISO और Focus जैसे एडजेस्ट करने वाली सर्विस मिलेगी.

 

Wed, Oct 04, 2023, 12:15 PM

AI Technology से लैस होगा Google Pixel 8 Series का कैमरा

Google इस इवेंट में Google Pixel 8 Series लॉन्च करेगा. इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन्स- Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल होगा. लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़े कुछ लीक स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. हाल ही में आइ एक रिपोर्ट बताती है कि गूगल के कैमरा फीचर्स काफी एडवांस होने वाले हैं. कामिला वोज्शिचोस्का के जरिए Google का एक प्रमोशनल वीडियो लीक हुआ. इस वीडियो में दिखाया गया कि ऑन डिवाइस AI Technology का यूज करके फोटो में लोगों के फेस एक्सप्रेशंस बदल सकेंगे. यानी नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन का यूज करके फोटो से ऑब्जेक्ट्स को रिमूव किया जा सकेगा. 

Wed, Oct 04, 2023, 12:15 PM

Google Pixel 8 Series का संभावित कैमरा

वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं Google Pixel 8 में अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12 MP Sony IMX386 सेंसर है. वहीं Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 MP मेन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए दोनों मॉडल्स में 10.5- इंच का मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है. 

Wed, Oct 04, 2023, 12:09 PM

Google Pixel 8 Series की संभावित स्टोरेज और प्रोसेसर

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Pixel 8 में 8GB RAM, 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकता है. वहीं प्रोसेसर इसमें Google Tensor G3 SoC हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ Pixel 8 Pro 3 स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM+ 128GB स्टोरेज मॉडल, 12GB RAM+ 256GB, और 12GB RAM+ 512GB वेरिएंट के साथ आ सकता है. 

Wed, Oct 04, 2023, 12:05 PM

Google Pixel 8 Series की संभावित डिस्प्ले

गूगल पिक्सल 8 सीरीज को कंपनी दो कलर ऑप्शन ऑफ व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है. WinFuture ने एक रिपोर्ट में अपकमिंग डिवाइसेस से जुड़े कुछ लीक्स जारी किए हैं. गूगल पिक्सल 8 सीरीज के बेस वेरिएंट में 6.17-इंत FHD AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है. इसके अलावा, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3120x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

3 हफ्ते में धमाका मचाएंगे ये 3 Stocks, एक्सिस डायरेक्ट ने कहा- मिलेगा 18% तक रिटर्न

Gold-Silver Price: चांदी की चमक बढ़ी, एक झटके में 500 रुपये महंगी; चेक करें सोने का भाव

1 साल में 23 गुना चढ़ा था शेयर, SEBI ने ट्रेडिंग पर लगा दी रोक; सामने आया हैरान करने वाला मामला