• होम
  • टेक्नोलॉजी
  • Apple WWDC 2023: Vision Pro से लेकर watchOS, MacOS अपडेट तक, एप्पल ने बहुत कुछ किया पेश- जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Apple WWDC 2023: Vision Pro से लेकर watchOS, MacOS अपडेट तक, एप्पल ने बहुत कुछ किया पेश- जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Written By:मोहिनी भदौरिया Updated on: June 06, 2023, 12.44 AM IST,

Apple WWDC 2023: एप्पल आज अपने मेगा WWDC 2023 लाइव इवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट को हर साल आयोजित किया जाता है.

Apple WWDC 2023: एप्पल ने इस इवेंट में iOS 17, iPadOS, MacOS अपडेट से लेकर MacBook Air और M2 Ultra से पर्दा उठा दिया है. साथ ही iOS 17 में कई बड़े अपडेट्स को जोड़ा है. जानिए फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, सबकुछ.

हाइलाइट्स

Tue, Jun 06, 2023, 12:44 AM

Apple WWDC 2023 खत्म हुआ इवेंट

WWDC 2023 का कीनोट खत्म हो गया है. आज कंपनी ने अपने सभी डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड पेश किया है और साथ ही Vison Pro लॉन्च किया गया जो कंपनी के लिए गेम चेंजिंग साबित हो सकता है.

Tue, Jun 06, 2023, 12:29 AM

इस दिन से मार्केट में मिलने लगेगा Apple Vison Pro

Apple Vison Pro की कीमत 3,499 USD है. अगले साल से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इंडिया में इसके लॉन्च की उम्मीद कम है.

Tue, Jun 06, 2023, 12:25 AM

VisionOS पर रन करेगा Vision Pro

Tue, Jun 06, 2023, 12:24 AM

एक्सटर्नल और 2 घंटे की बैटरी बैकअप से है लैस

Tue, Jun 06, 2023, 12:22 AM

M2 और R1 पर रन करेगा Vision Pro

Tue, Jun 06, 2023, 12:13 AM

Apple Vision Pro क्या लिखेगा नई कहानी?

ऐपल के प्रोडक्ट्स अपने आप में खास होते हैं और इंडस्ट्री को एक नई दिशा देते हैं. बात चाहें iPhone की हो या फिर Apple Watch की. दोनों ही प्रोडक्ट्स ने पूरी इंडस्ट्री को नई दिशा दी है. अब कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Apple Vision Pro लॉन्च किया है, जो AR-VR हेडसेट है. इसमें यूजर्स को तमाम स्मार्ट फीचर्स एक डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे.

इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे किसी भी साइज का डिस्प्ले अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं. इसे यूजर्स अपनी आवाज, हाथ और आंखों से यूज कर सकेंगे. सवाल है कि क्या ऐपल का ये डिवाइस दूसरे प्रोडक्ट्स के तरह एक हिट साबित होगा? 

Mon, Jun 05, 2023, 11:54 PM

Apple Vision Pro लॉन्च

Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro होगा. इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का यूज किया गया है. टिम कुक ने कहा है कि Apple Vision Pro एक नई शुरुआत है. 

Mon, Jun 05, 2023, 11:52 PM

Apple Vision Pro हुआ अनाउंस

Mon, Jun 05, 2023, 11:49 PM

Mon, Jun 05, 2023, 11:46 PM

Apple Vision Pro में दिया गया है जेस्चर कंट्रोल

इस हेडसेटके जरिए आप वर्चुअल स्क्रीन देख सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो सामने बैठे शख्स को भी आराम से देख सकते हैं. इमर्सिव एक्स्पीरिएंस के लिए इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं. आस पास अगर कोई है तो आप उन्हें भी देख पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि डिजिटल और फिजिकल वर्ल्ड में शानदार तरीके से ये काम कर सकता है. 

Mon, Jun 05, 2023, 11:46 PM

watchOS 10 अपडेट

Mon, Jun 05, 2023, 11:45 PM

Mon, Jun 05, 2023, 11:38 PM

एअरपॉड में एडॉप्टिव ऑडियो

Mon, Jun 05, 2023, 11:36 PM

AirPods और HomePad के अपडेट

Mon, Jun 05, 2023, 11:35 PM

Apple WWDC 2023 Live: एप्पल ऐप स्टोर पर मिलेंगे ये दमदार गेम्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Mon, Jun 05, 2023, 11:29 PM

आईपैड के लिए आ गया iPadOS 17

आइपैड यूजर्स को भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का इंतजार खत्म हो गया है. एपल ने iPadOS 17 की अनाउंसमेंट कर दी है. यानी अब आइपैड में भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम की सपोर्ट मिलेगी.

Mon, Jun 05, 2023, 11:23 PM

MacOS के फीचर्स

This is macOS Sonoma #WWDC23 pic.twitter.com/1lAGyhlgaL

Mon, Jun 05, 2023, 11:20 PM

‘हे सीरी’ की जगह बोलें सिर्फ ‘सीरी’

वॉयस असिस्टेंट सीरी का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको ‘हे सीरी’ बोलने की जरूरत नहीं है. आप केवल ‘सीरी’ बोलकर भी इसका फायदा उठा पाएंगे.

Mon, Jun 05, 2023, 11:11 PM

iPadOS 17 फीचर्स

Mon, Jun 05, 2023, 11:07 PM

इन फीचर्स से लैस है iOS 17 अपडेट

Mon, Jun 05, 2023, 10:58 PM

Apple WWDC 2023 Live: iOS 17 का हो गया ऐलान

एप्पल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसमें कई फीचर जोड़े हैं. यूजर्स को अपनी तस्वीरों को कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा दी गई है. कीवर्ड के मोर्च पर बड़े सुधार किए गए हैं, जिससे एप्पल के डिवाइस पर टाइप करना बहुत आसान हो जाएगा.

Mon, Jun 05, 2023, 10:53 PM

एपल सिलिकॉन मैक प्रो से उठा पर्दा

आखिरकार मैक प्रो में भी अपडेट मिल गया है. कंपनी ने इसे 6,999 डॉलर करीब (5,77,600) की शुरुआती कीमत पर इसे लॉन्च किया है. इसे आज से ही ऑर्डर किया जा सकता है.

Mon, Jun 05, 2023, 10:53 PM

पावरफुल चिप M2 अल्ट्रा हुआ अनाउंस

नई M2 Ultra चिप 6 प्रो डिस्प्ले XDRs को चला सकती है. ये सीपीयू को 20 फीसदी ज्यादा फास्ट करेगा.

Mon, Jun 05, 2023, 10:50 PM

नए मैकबुक के फीचर्स

Mon, Jun 05, 2023, 10:45 PM

एपल मैकबुक एयर के 15 इंच 1,07,000 रुपये में मिलेगा

एपल का 15 इंच मैकबुक एयर 1,299 डॉलर यानी लगभग 1,07,000 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा भी अलग प्राइस रेंज मिलेंगी.

Mon, Jun 05, 2023, 10:38 PM

नए Macbook Air की झलक

एप्पल ने नए मैकबुक एअर से पर्दा उठा दिया है. यह मैकबुक 15 इंच का है. इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी. इसके परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कई सुधार कई गिए हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्प्ले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 फीसदी ज्यादा है. साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है.

Mon, Jun 05, 2023, 10:35 PM

15 Inch Macbook Air हुआ अनाउंस

Mon, Jun 05, 2023, 06:08 PM

iPhone 15 की डीटेल

बता दें कि आईफोन 15 सीरीज को इस इवेंट में लॉन्च नहीं किया जाएगा. इस अपकमिंग लाइनअप को इस साल सितंबर में पेश किया जा सकता है. इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा जाएगा.

इन सभी आईफोन में शानदार डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके साथ ही, नए आईफोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर से लेकर दमदार कैमरा तक दिया जा सकता है. इनकी कीमतें भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है.

Mon, Jun 05, 2023, 05:51 PM

iPadOS17, macOS17 और WatcOS10 और भी बहुत कुछ

हार्डवेयर प्रोडक्ट के साथ-साथ कंपनी इस बड़े इवेंट में कई सॉफ्टवेयर से पर्दा उठा सकती है. इस इवेंट में कंपनी iPadOS 17, macOS17, tvOS और watchOS 10 पेश कर सकती है. 

Mon, Jun 05, 2023, 04:03 PM

MacBook Air

एप्पल इस इवेंट में MacBook Air के नए वर्जन को पेश कर सकती है, जिसमें यूजर्स को 15 इंच की स्क्रीन मिलेगी. इस अपकमिंग लैपटॉप में M2 चिप दी जा सकती है. साथ ही, लैपटॉप में पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसकी कीमत 500 से 1100 डॉलर के बीच रखी जा सकती है.

Mon, Jun 05, 2023, 03:37 PM

iOS 17

इस इवेंट में कंपनी अपकमिंग iPhone के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पेश कर सकती है. इसे कई चेंजेस और नए फीचर्स के साथ लाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी एक नए हेल्थ ऐप के लिए मूड ट्रैकर भी ला सकती है.

Mon, Jun 05, 2023, 03:20 PM

इस इवेंट में क्या-क्या होगा पेश

AR/VR Headset

Apple अपने डेवलपर इवेंट के दौरान Reality Headset लॉन्च कर सकती है. इसे Reality Pro नाम से पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे 3,000 डॉलर (लगभग 2.48 लाख रुपए) में पेश कर सकती है. इसमें कंट्रोल नॉब मिल सकता है, जिसकी हेल्प से वर्चुअल रिएलिटी और संवर्धित वास्तविकता के बीच स्विच किया जा सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: होने जा रहा Apple का मेगा इवेंट; कंपनी लॉन्च कर सकती है कई खास गैजेट्स और अपडेट्स, जानें कहां-कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग

 

Mon, Jun 05, 2023, 01:01 PM

इवेंट के लिए तैयार हैं Apple CEO

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

Mon, Jun 05, 2023, 12:35 PM

WWDC 2023 कहां देखें LIVE

Apple WWDC 2023 LIVE इवेंट को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

YouTube

https://www.apple.com/in/apple-events/

आप इस लाइव इवेंट को Apple TV ऐप पर भी देख सकते हैं. 

Mon, Jun 05, 2023, 12:11 PM

Apple WWDC 2023: Venue

Apple ने अपने ऑफिशियल पेज पर WWDC 2023 इवेंट से जुड़ी हर जानकारी दे दी है. इस इवेंट की शुरूआत 5 जून को होगी, जिसका लाइव इवेंट  भारतीय समयानुसार  10:30 बजे से होगा. इसे वाइंड अप 9 जून को किया जाएगा. Apple के इवेंट को खास डेवलपर्स के लिए कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो के Apple Park में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी इसे Apple CEO TIM Cook होस्ट करेंगे. 

Mon, Jun 05, 2023, 11:50 AM

ऐसी चर्चा है कि इस मेगा इवेंट में iOS 17, macOS 14, WatchOS 10, iPadOS 17 और tvOS 17 अपडेट से लेकर बहुत कुछ हो सकता है पेश.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

इस हफ्ते इन 4 शेयरों पर लगाएं दांव! एक्सपर्ट सुपर बुलिश, कमाई के लिए दिया टारगेट प्राइस

Stock Market News: शेयर बाजार में दमदार शुरुआत, 500 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी में 180 अंकों की तेजी

Weather Update: आज हल्‍की बारिश और कल घना कोहरा, जानिए क्‍या रहेगा आने वाले दिनों का हाल