Apple iPhone 16 Launch Event: iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone Pro Max से उठा पर्दा, Airpods 4, Apple Watch 10 भी लॉन्च, जानिए फीचर्स,कीमत समेत हर डीटेल
Apple iPhone 16 Launch Event: एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max से पर्दा उठ गया है. जानिए एप्पल ग्लो टाइम इवेंट के पल-पल के हर अपडेट्स.
Apple iPhone 16 Launch Event Updates, Apple Event 2024: एप्पल यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है. एप्पल के ग्लोटाइम इवेंट में साल के मच अवेटेड iPhone 16, iPhone 16 plus और iPhone 16 Pro से पर्दा उठ गया है. ये सभी स्मार्टफोन एप्पल इंटेलिजेंस (Apple AI) से लैस होंगे. इसके अलावा Apple Watch 10, Apple Ultra 2, Apple Airpods 4 भी लॉन्च हो गए हैं. iPhone 16 लीक्स के मुताबिक ही दमदार फीचर्स के साथ आया है. इसमें A18 फीचर है. कीमत की बात करें तो iPhone 16 128 GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (67079.33 रुपए) हैं. वहीं, iPhone 16 Plus के 128 GB वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर (75480.82 रुपए) होगी. iPhone 16 Pro के 128 GB की कीमत $999 (83870.15 रुपए) और iPhone 16 Pro Max के 128 GB वेरिएंट की कीमत $1199 ((100669 रुपए) होगी. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की प्री बुकिंग अमेरिका में 13 सितंबर से शुरू होगी और ये एप्पल स्टोर में 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे. वहीं, iPhone 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन एप्पल इंटेलिजेंस (Apple AI) से लैस हैं. जानिए एप्पल लॉन्च इवेंट के पल-पल के लाइव अपडेट्स.
हाइलाइट्स
Tue, Sep 10, 2024, 12:10 AM
iPhone 16 Launch Live Updates, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Camera Features
- 48 MP फ्यूजन कैमरा: इस नए कैमरे से आप बिना किसी देरी के 48 मेगापिक्सेल की प्रो रॉ और HEIF फॉर्मेट फोटो ले सकते हैं.
- 2x टेलीफोटो कैमरा: यह 48 mm का है और इससे आप दूर की चीज़ों को भी साफ तस्वीर में कैद कर सकते हैं.
- 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा: इस कैमरे से आप एक साथ ज्यादा एरिया कवर कर सकते हैं, जैसे कि बड़े लैंडस्केप या ग्रुप फोटो लेने के लिए ये बेहद कारगर साबित होगा.
- 5x टेलीफोटो कैमरा: आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में आपको 5x ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा.
वीडियो में भी नए फीचर्स:
- 4K वीडियो 120 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर: अब आप 4K वीडियो 120 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिससे स्लो-मोशन वीडियो और भी बेहतर बनेंगे.
- रिकॉर्डिंग के बाद स्पीड बदलें: आप वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसकी स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
Mon, Sep 09, 2024, 11:31 PM
iPhone 16 Launch Live Updates, Camera Features: iPhone 16 के कैमरा फीचर्स
मुख्य कैमरा:
- 48MP: हाई रिजॉल्यूशन वाला मेन कैमरा, जिससे फोटोज ज्यादा डिटेल और स्पष्टता के साथ खींची जा सकती हैं.
2x टेलीफोटो:
- 12MP: 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस, जो दूर की वस्तुओं को पास लाने में मदद करता है.
- 52 mm फोकल लेंथ: यह फोकल लेंथ पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह चेहरे की नेचुरल शेप को बनाए रखता है.
- 1 µm पिक्सेल: बड़े पिक्सेल आकार के कारण कम रोशनी में भी बेहतर फोटोज खींची जा सकती हैं।
- 100% फोकस पिक्सेल्स: सभी पिक्सेल फोकस करने में मदद करते हैं, जिससे तेज़ और सटीक ऑटोफोकस मिलता है.
- f/1.6 अपर्चर: बड़ा अपर्चर अधिक लाइट अंदर आने देता है, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें आती हैं और बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट अच्छा मिलता है.
- सेंसर-शिफ्ट OIS: यह तकनीक कैमरा सेंसर को स्थिर रखती है, जिससे हाथ के हिलने के बावजूद भी फोटोज और वीडियो स्थिर रहते हैं.
- ऑप्टिकल क्वालिटी: हाई क्वालिटी वाले लेंस बेहतर रंग और साफ इमेज क्वालिटी देते हैं.
12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
- इस कैमरे से आप हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें ले सकते हैं.
- 13 mm फोकल लेंथ:यह एक वाइड-एंगल लेंस है, जो आपको एक बड़े दृश्य को कैप्चर करने में मदद करता है - बैकग्राउंड, ग्रुप फोटो के लिए कैमरा बेहतरीन है.
- 1.4 µm पिक्सेल:बड़े पिक्सेल शेप के कारण कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं.
- 100% फ़ोकस पिक्सेल्स: सभी पिक्सेल फ़ोकस करने में मदद करते हैं, जिससे तेज़ और सटीक ऑटोफ़ोकस मिलता है.
Mon, Sep 09, 2024, 11:13 PM
iPhone 16 Launch Live Updates, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Features: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
डिस्प्ले:
- आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले
- पिछले साल के मॉडल की तरह ही डिस्प्ले साइज़
- अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स
प्रोसेसर
- नया A18 बायोनिक चिपसेट
- 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित
- 6 कोर CPU: 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर
परफॉर्मेंस और बैटरी:
- पिछले मॉडल की तुलना में 30% तेज CPU
- पिछले मॉडल की तुलना में 40% तेज GPU
- बेहतर पावर एफिशिएंसी (यानी बैटरी ज्यादा चलेगी)
Mon, Sep 09, 2024, 11:05 PM
iPhone 16 Launch Live Updates, iPhone 16, iPhone 16 Plus Features: iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फीचर्स
डिस्प्ले:
- आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले
- पिछले साल के मॉडल की तरह ही डिस्प्ले साइज़
- अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स
प्रोसेसर
- नया A18 बायोनिक चिपसेट
- 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित
- 6 कोर CPU: 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर
परफॉर्मेंस
- पिछले मॉडल की तुलना में 30% तेज CPU
- पिछले मॉडल की तुलना में 40% तेज GPU
- बेहतर पावर एफिशिएंसी (यानी बैटरी ज्यादा चलेगी)
Mon, Sep 09, 2024, 10:56 PM
Apple Airpods 4, Features, Specs and Price: AirPods 4 के फीचर्स और कीमत
- नया डिज़ाइन: एयरपॉड्स का रूप और बनावट नया है.
- H2 चिप: यह नई चिप एयरपॉड्स 4 को और भी स्मार्ट और बेहतर बनाती है.
- एक नया वर्जन: इस नए वर्जन में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड है.
- ANC: आसपास के शोर को खत्म करता है ताकि आप सिर्फ अपनी पसंद की चीज़ सुनें.
- ट्रांसपेरेंसी मोड: आसपास की आवाज़ें सुनने देता है, जैसे कि जब आप सड़क पार कर रहे हों या किसी से बात कर रहे हों.
- एडेप्टिव ऑडियो: यह अपने आप शोर कम करने के स्तर को आपके आसपास के माहौल के हिसाब से बदलता है.
- कन्वर्सेशन अवेयरनेस: जब आप किसी से बात करना शुरू करते हैं तो अपने आप वॉल्यूम कम कर देता है.
- पर्सनलाइज़्ड स्पेशियल ऑडियो: आपके कानों और सिर के आकार के अनुसार साउंड को एडजस्ट करता है, जिससे आपको और भी बेहतर अनुभव मिलता है.
- USB-C केस: अब आप हेडफोन केस को USB-C केबल से चार्ज कर सकते हैं.
- वायरलेस चार्जिंग: केस को बिना तार के भी चार्ज किया जा सकता है.
AirPods 4: $129 (10830.95 रुपए)
AirPods 4 (Active Noise Cancellation): $179 (15029 रुपए)
Mon, Sep 09, 2024, 10:52 PM
Apple Watch 10 Launch Live, Features and Specs: एप्पल वॉच 10 के फीचर्स
- जेट ब्लैक एल्युमीनियम
- कस्टम स्विम वर्कआउट्स
- 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ
- स्पीकर प्लेबैक
- वाइड-एंगल OLED डिस्प्ले
- ब्राइटर ऑफ-एंगल डिस्प्ले
- टाइड्स ऐप
- डेप्थ ऐप
- पानी का तापमान
- कार्बन न्यूट्रल
- सबसे तेज चार्जिंग
Mon, Sep 09, 2024, 10:47 PM
Apple Watch 10 Launch Live, Price: एप्पल वॉच सीरीज 10 की कीमत और प्री बुकिंग
Apple Watch 10 GPS: $399 (33497.69 रुपए)
Apple Watch 10 GPS+Cellular: $499 (41893 रुपए)
इसकी प्री बुकिंग 28 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी.
Mon, Sep 09, 2024, 10:41 PM
Apple Watch 10 Launch Live, Features and Specs: एप्पल वॉच में सबसे बड़ा डिस्प्ले, इन कलर वेरिएंट में होगी उपलब्ध
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत में Apple Watch से पर्दा उठाया. एप्पल ने इस वॉच में कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया है. ये चार कलर वेरिएंट जेट ब्लैक, रोज गोल्ड, सिल्वर एल्यूनियम में उपलब्ध होगी. इस स्मार्टवॉच को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया है.
Mon, Sep 09, 2024, 09:26 PM
Apple Ultra 2 Watch, Features and Specs: एप्पल अल्ट्रा 2 के फीचर्स और कीमत
- मजबूत डिज़ाइन: ग्रेड 5 ब्लैक टाइटेनियम से बना है, जो इसे और भी मजबूत और स्टाइलिश बनाता है.
- लंबी बैटरी लाइफ: लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकती है, यानि सामान्य इस्तेमाल में 36 घंटे तक.
- स्लीप एपनिया डिटेक्शन: आपके सोते समय सांस रुकने की समस्या का पता लगा सकता है.
- कस्टम स्विम वर्कआउट: तैराकी के लिए अपने वर्कआउट खुद बना सकते हैं.
- टाइड्स ऐप: समुद्र के ज्वार-भाटे की जानकारी देता है.
- स्पीकर प्लेबैक: घड़ी पर ही स्पीकर से आवाज सुन सकते हैं.
- वाटर टेम्परेचर सेंसर: पानी का तापमान बता सकता है.
- 3000 निट्स ब्राइटनेस: तेज धूप में भी स्क्रीन साफ़ दिखाई देती है.
- सबसे सटीक GPS: बेहतर नेविगेशन और ट्रैकिंग के लिए.
- ऑफलाइन मैप्स: बिना इंटरनेट के भी मैप देख सकते हैं.
- ट्रेनिंग लोड: आपकी ट्रेनिंग की तीव्रता को ट्रैक करता है.
- watchOS 10: नए सॉफ्टवेयर के साथ ढेर सारे नए फीचर्स.
एप्पल अल्ट्रा 2 वॉच की कीमत $ 799 (67079.65 रुपए) है. इसकी प्री बुकिंग 20 सितंबर से शुरू होगी. 28 सितंबर को इसकी बिक्री शुरू होगी.
Mon, Sep 09, 2024, 08:30 PM
iPhone 16 Launch Live Updates: iPhone 15 के गिरे दाम
iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले आईफोन 15, iPhone 15Pro के दाम गिर गए हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आप इसे ₹69,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
Mon, Sep 09, 2024, 08:00 PM
iPhone 16 Launch Live Updates: इन फोन्स को मिलेगा Apple Intelligence का फायदा
Apple के नए AI फीचर्स का फायदा केवल उन पुराने फोन्स को मिल पाएगा, जिनके पास Pro वेरिएंट्स हों. Apple Intelligence को कंपनी ने WWDC 2024 इवेंट में अनाउंस किया था.
Mon, Sep 09, 2024, 07:24 PM
iPhone 16 Launch Live Updates: एप्पल AI पढ़ेगा आपके बड़े-बड़े मेल
Apple AI से लैस मेल भी पेश कर रहा है. इस फीचर के बाद आपको बड़े-बड़े मेल पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. AI टूल आपको मेल का सार बता देगा.
Mon, Sep 09, 2024, 07:02 PM
Apple Artificial Intelligence Launch Live Updates: नोट्स और ऑडियो को ट्रांसक्राइब करेगा AI
Apple AI आपके नोट्स और ऑडियो को ट्रांसक्राइब करेगा. आप जो भी ऑडियो रिकॉर्ड करेंगे वह आपके लिए ट्रांसक्राइब भी कर देगा.
Mon, Sep 09, 2024, 06:39 PM
Apple AI Launch Live: एप्पल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में होगा Writing Tools
एप्पल AI के जरिए कई काम चुटकियों में हो जाएंगे. एप्पल AI में लिखने के लिए Writing Tools के फीचर्स मिलेंगे. इसके जरिए आप अपनी लेखनी को न सिर्फ सुधार सकते हैं बल्कि प्रूफरीडिंग भी होगी. साथ ही ये बड़े आर्टिकल का सार भी आपके सामने रखेगा.
Mon, Sep 09, 2024, 04:38 PM
iPhone 16 Launch Live Updates: iPhone 16, iPhone 16 Pro कैमरा सेटअप
iPhone 16 में मेन और अल्ट्रा-वाइड वाला डुअल कैमरा सेटअप होगा, वहीं Pro वर्जन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा. iPhone 16 Pro में स्टैंडर्ड मॉडल से अलग एक टेलीफोटो लेंस होने के भी संभावना है. यह 5x टेलीफोटो कैमरा, iPhone 15 Pro Max में था. अब ये iPhone 16 Pro में भी होगा. iPhone 16 Pro में अपग्रेडड अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है. इसकी क्वालिटी 12 MP से बढ़ाकर 48MP की जाएगी. iPhone 16 में 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा.
Mon, Sep 09, 2024, 04:26 PM
AirPods Max 2 Launch Live: Airpods Max 2 के फीचर्स
एप्पल के ग्लो इवेंट में नए AirPods Max 2 हेडफोन भी लॉन्च किए जाएंगे. इनमें USB-C चार्जिंग, अडेप्टिव ऑडियो और नॉइज कैंसिलेशन जैसी सुविधा होगी.
Mon, Sep 09, 2024, 03:29 PM
Apple Watch 10 Launch Live: इस साल नहीं लॉन्च होगी Apple Watch Ultra 3
लीक्स के मुताबिक इस साल नई Apple Watch Ultra 3 नहीं आएगी. इसके बजाय, Apple Watch Ultra 2 अब काले रंग में भी उपलब्ध होगी.
Mon, Sep 09, 2024, 03:22 PM
iPhone 16 Launch Live Updates, features: बहुत पतले होंगे iPhone 16 Pro स्क्रीन के बेजेल्स
iPhone 16 Pro में स्क्रीन के बेजेल्स को बहुत पतला किया जाएगा. इसके अलावा इसकी बैटरी पहले से ज्यादा चलेगी. इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर (83,871.94 रुपए) ही रहने की उम्मीद है.
Mon, Sep 09, 2024, 03:11 PM
Apple Watch 10 Launch Live: Apple 10 Watch में हो सकता है ECG सेंसर
लीक्स के मुताबिक एप्पल वॉच सीरीज 10 में ईसीजी सेंसर हो सकता है. ये स्लीप एपनिया का पता लगाने में मदद करेगा. ये एक तरह की नींद की बीमारी है. इसमें सांस बार-बार रुकती है. एप्पल वॉच 10 यूजर्स को सचेत करेगा और साथ ही में टेस्ट के लिए रिकमेंड करेगा.
Mon, Sep 09, 2024, 03:01 PM
iPhone 16 Launch Live Updates: इन iPhone यूजर्स को मिलेगा Apple AI का फायदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple के नए AI फीचर्स का फायदा केवल उन पुराने फोन्स को मिल पाएगा, जिनके पास Pro वेरिएंट्स हों. बता दें, Apple Intelligence टूल को लेटेस्ट iPhone मॉडल्स के लिए इंट्रोड्यूस किया जाएगा, जिनमें Non-Pro वेरिएंट्स भी शामिल होंगे.
Mon, Sep 09, 2024, 11:59 AM
iPhone 16 Launch Live Updates: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के संभावित फीचर्स
Display: दोनों मॉडल्स में मिलेगी 120Hz Refresh Rate डिस्प्ले.
Build: टाइटेनियम बॉडी
Software: 'Apple Intelligence' के साथ IOS 18 सपोर्ट.
Storage: 1TB तक की मिल सकती है इंटरनल स्टोरेज.
Processor: A18 Pro चिपसेट.
Sizes: 6.3-इंच और 6.9- इंच ऑप्शंस.
Camera: 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP यूनिट, 5x optical जूम.
Battery: iPhone 16 Pro में 3,355mAh बैटरी, iPhone 16 Pro Max में मिल सकत है 4,676mAh बैटरी.
Mon, Sep 09, 2024, 11:56 AM
iPhone 16 Launch Live Updates: iPhone 16 और iPhone 16 Plus के संभावित फीचर्स
Display: दोनों मॉडल्स में मिलेगी 60Hz Refresh Rate डिस्प्ले.
Build: एलुमिनियम बॉडी
Software: 'Apple Intelligence' के साथ IOS 18 सपोर्ट.
Storage: 512GB तक की मिल सकती है इंटरनल स्टोरेज.
Processor: A17 Bionic चिपसेट.
Sizes: 6.1-इंच और 6.7- इंच ऑप्शंस.
Camera: 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2x optical जूम.
Battery: 3,561mAh बैटरी, iPhone 16 Plus में मिल सकत है 4,006mAh बैटरी.
Mon, Sep 09, 2024, 11:55 AM
iPhone 16 Launch Live Updates, Camera features: कैसा होगा iPhone 16, iPhone 16 Pro का कैमरा
लीक्स के मुताबिक iPhone 16 Pro में अपग्रेडड अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है. इसकी क्वालिटी 12 MP से बढ़ाकर 48MP की जाएगी. iPhone 16 में 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा.
Mon, Sep 09, 2024, 11:53 AM
iPhone 16 Launch Live Updates, features: iPhone 16 Pro में होगा नया A18 चिप
iPhone 16 से जुड़े लीक्स के मुताबिक iPhone 16 और iPhone 16 Pro में नया A18 चिप होगा. हालांकि, iPhone 16 Pro में ज्यादा दमदार वेरिएंट A18 Pro चिप मिलेगा. A18 Pro में 6 core वाला GPU होगा. इसका मतलब है कि A18 के 5 कोर GPU के मुकाबले इसमें ग्राफिक्स बेहतर होंगे.
Mon, Sep 09, 2024, 11:50 AM
iPhone 16 Launch Live Updates: Open AI के साथ एप्पल ने की पार्टनरशिप
Apple Intelligence कंपनी का खुद का AI सपोर्ट है, जिसे डिवाइस में जोड़ने के लिए कंपनी ने ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से Voice Assistant Siri अब बिना क्लाउड की मदद के खुद भी सिंपल टास्क को परफॉर्म कर सकेंगे.
Mon, Sep 09, 2024, 11:45 AM
iPhone 16 Launch Live Streaming: कब और कहां पर देखें iPhone 16 की लाइव स्ट्रीमिंग
एप्पल इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप एप्पल के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. साथ ही एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और Apple TV पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.