• होम
  • टेक्नोलॉजी
  • Apple ने भारत में खोला पहला ऑफिशियल स्‍टोर, मुंबई के BKC में टिम कुक ने की ग्रैंड ओपनिंग

Apple ने भारत में खोला पहला ऑफिशियल स्‍टोर, मुंबई के BKC में टिम कुक ने की ग्रैंड ओपनिंग

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: April 18, 2023, 12.57 PM IST,

Apple first bkc store opening in mumbai CEO Tim Cook came india see latest updates

Apple को इस हफ्ते इंडिया में पूरे 25 साल होने जा रहे हैं. ऐसे में Apple के CEO Tim Cook ने भारत को तोहफा दिया है. आज 18 अप्रैल को भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्‍टोर खुला है. मुंबई में कंपनी के सीईओ Tim Cook ने इस स्‍टोर की ग्रैंड ओपनिंग कर दी है. इस स्‍टोर को लेकर खुद टिम कुक भी काफी एक्‍साइटेड दिखे. भारत आने के बाद उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुंबई BKC एप्पल स्टोर के स्टाफ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इसके अलावा Apple सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत, नई दिल्ली में अपना दूसरा रीटेल स्टोर भी ओपन कर रहा है. दूसरा स्टोर 20 अप्रैल से ग्राहकों के लिए खुलेगा.

हाइलाइट्स

Tue, Apr 18, 2023, 12:57 PM

Apple BKC में आपको 100 से ज्यादा टीम मेम्बर्स मिलेंगे जो 20 से ज्यादा भाषाएं बोल सकेंगे. नई दिल्ली स्टोर की ओपनिंग 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे सलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में होगी. हालांकि उसमें टिम कुक शामिल होंगे या नहीं, ये अभी कन्‍फर्म नहीं हुआ है.

Tue, Apr 18, 2023, 12:57 PM

इस स्‍टोर को 42 लाख रुपए के मासिक किराए पर 133 महीने के लीज पर लिया गया है, जिसे 60 महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

Tue, Apr 18, 2023, 12:57 PM

मुंबई का Apple BKC दुनिया में मौजूद मोस्ट-एनर्जी एफिशियंट एप्पल स्टोर है, जहां डेडीकेटेड सोलर पैनल्स लगाए गए हैं और इस स्टोर को चलाने में फॉजिस फ्यूल्स का शून्य इस्तेमाल होगा यानी फॉजिस फ्यूल्स का कोई काम ही नहीं. पूरा स्टोर 100% रिन्यूएबल एनर्जी से चलेगा.

Tue, Apr 18, 2023, 12:44 PM

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ ये स्‍टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसे मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है. इस स्टोर के जरिए पूरे मुंबई और अन्य शहरों तक कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाएगी.

 

Tue, Apr 18, 2023, 12:41 PM

यहां देखें ईवेंट की लाइव स्‍क्रीनिंग

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

OLA को पछाड़कर ये EV कंपनी बनी नंबर-1, दिसंबर में बेचे रिकॉर्ड स्कूटर; जानें हर कंपनी का मार्केट शेयर

बिना बैकअप छोड़ी अमेजन की 1 Cr. सैलरी वाली Job, शुरू किया Startup, इस Founder की कहानी Social Media पर Viral

नए साल में Dividend से हो सकती है बंपर कमाई, इन शेयरों पर रखें नजर