• होम
  • टेक्नोलॉजी
  • Apple Event 2022 Big announcement: iPhone 14, प्रो, प्लस, एप्पल वॉच सीरीज 8 समेत कई प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च- जानिए कीमत 

Apple Event 2022 Big announcement: iPhone 14, प्रो, प्लस, एप्पल वॉच सीरीज 8 समेत कई प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च- जानिए कीमत 

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 08, 2022, 09.50 AM IST,

Apple event 2022 LIVE updates: कपरटाइनो-बेस्ड टेक जायंट कंपनी एप्पल (Apple) अपने 'Far Out' इवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी इस इवेंट में अपने नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन्स (iPhones)- iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Apple Watch Series 8, AirPods Pro 2 से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स पेश करेगी.

Apple event 2022 LIVE updates: एप्पल (Apple) का 'Far Out' इवेंट शुरू हो चुकी है. कंपनी के CEO टिम कुक (Tim Cook) इस इवेंट को होस्ट कर रहे हैं. कुक apple प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, भारतीय समयानुसार इवेंट 10:30 बजे शुरू हो चुका है. एप्पल ने अपनी Apple Watch Series 8 रिवील कर दी है, जो सेफ्टी और हेल्थ फीचर्स से लैस होगी. अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Apple के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इस इवेंट से जुड़ी पल पल की अपडेट आपको दे रहे हैं.

यहां देख सकेंगे लाइव इवेंट

हाइलाइट्स

Thu, Sep 08, 2022, 12:25 AM

आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की कीमत

आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर है. इन दोनों आईफोन में 1TB तक की स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं.

Thu, Sep 08, 2022, 12:13 AM

iPhone SE से लेकर 14 Pro की कीमत

Thu, Sep 08, 2022, 12:12 AM

Thu, Sep 08, 2022, 12:00 AM

iPhone 14 में 48MP का कैमरा

iPhone 14 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हालांकि कैमरा सेटअप देखने में पुराना ही लग रहा है, लेकिन कंपनी ने इस बार भी कैमरे में काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं. क्योंकि कैमरा सेंसर्स नए हैं. 

Wed, Sep 07, 2022, 11:58 PM

iPhone 14 Pro में Always On Display

एंड्रॉयड में कई सालों से ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया जाता है अब इसे ऐपल ने अपने आईफोन में दिया है. ये भी सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही मिलेगा.

Wed, Sep 07, 2022, 11:56 PM

फिल्म मेकर्स के लिए शानदार है iPhone 14 Pro, एक्शन मोड से लेकर कई मोड्स हैं शामिल

Wed, Sep 07, 2022, 11:52 PM

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में नया चिपसेट

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में नया A16 Bionic चिपसेट दिया गया है. इन दोनों फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है. 

Wed, Sep 07, 2022, 11:48 PM

पॉवरफुल परफॉर्मेंस के साथ पेश हुआ iPhone 14 Pro

Wed, Sep 07, 2022, 11:45 PM

iPhone 14 Pro के नॉच में एनिमेशन दिया गया है

Wed, Sep 07, 2022, 11:44 PM

सैटेलाइट फीचर किन देशों में होगा उपलब्ध?

सैटेलाइट फीचर अमेरिका और कनाडा के लिए है, भारत में ये फीचर नहीं मिलेगा. नवंबर से ये फीचर अमेरिका और कनाडा में मिलेगा. दो साल तक के लिए ये फ्री होगा, लेकिन बाद में पैसे लगेंगे. 

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर और आईफोन 14 प्लस का दाम 899 डॉलर है.

iPhone 14 Pro Launch

iPhone 14 Pro में नॉच का डिजाइन बदल दिया गया है. अब पहले से छोटा नॉच है. इस तरह के नॉच एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं. 

 

Wed, Sep 07, 2022, 11:38 PM

iPhone 14 में नहीं मिलेगा सिम कार्ड स्लॉट

इस बार कंपनी ने iPhone 14 के साथ सिम कार्ड स्लॉट हटा लिया है. हालांकि ये अमेरिका के लिए ही होगा, भारतीय मॉडल्स मे सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है. iPhone 14 सिर्फ ई सिम पर काम करेगा. 

 

Wed, Sep 07, 2022, 11:36 PM

इसे खास तौर पर रिमोट एरिया और इमरजेंसी सिचुएशन के लिए लाया गया है. इस फीचर के तहत बिना सिम कार्ड के ही सैटेलाइट से कॉलिंग की जा सकेगी. 

Wed, Sep 07, 2022, 11:33 PM

इसके लिए आपका फोन सैटेलाइट से कनेक्ट होना चाहिए.

Wed, Sep 07, 2022, 11:32 PM

इमरजेंसी SOS सैटेलाइट फीचर होगा उपलब्ध

बता दें जिन जगहों पर सेलुलर नेटवर्क्स नहीं आते हैं, वहां आप सैटेलाइट कनेक्टिविटी की वजह से कॉल और मैसेज कर सकेंगे

Wed, Sep 07, 2022, 11:31 PM

iPhone 14 सीरीज लॉन्च

पुराना डिजाइन और कुछ नए फीचर्स, ऐपल पेश कर रहा है iPhone 14 series

पुराना प्रोसेसर के साथ आया iPhone 14

iPhone 14 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. यही प्रोसेसर iPhone 13 में भी दिया जाता है, हालांकि कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर में काफी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. 

Wed, Sep 07, 2022, 11:28 PM

Apple AirPods Pro की कीमत 

एयरपॉड्स प्रो की कीमत $249 है.

Wed, Sep 07, 2022, 11:22 PM

Apple AirPods लॉन्च

Apple AirPods लॉन्च किए जा रहे हैं. डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है. Apple AirPods Pro भी देखने में पुराने AirPods जैसे ही लग रहे हैं. ऑडियो क्वॉलिटी और बैटरी बेहतर है, डिजाइन में बदलाव नहीं है. AirPod Pro के साथ इस बार टोटल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि बिना केस के 6 घंटे का बैकअप मिलेगा. इसे मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकता है. 

Wed, Sep 07, 2022, 11:14 PM

Apple Watch Series 8 में मिलेगी 18 घंटे की बैटरी लाइफ

Apple Watch Series 8 में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. इस बार टेंप्रेचर मॉनिटर की वजह से बैटरी ज्यादा ड्रेन होगी, इसलिए कंपनी ने इसमें लो पावर मोड दिया है. सेल्यूलर मॉडल में इंटरनेशनल रोमिंग का भी फीचर दिया जाएगा. 

Apple Watch Series 8 Top Features

 

Wed, Sep 07, 2022, 11:13 PM

एप्पल वॉच अल्ट्रा की कीमत

एप्पल वॉच अल्ट्रा की कीमत 799 डॉलर रखी गई है.

 

Wed, Sep 07, 2022, 11:08 PM

Apple Watch SE (सस्ती ऐपल वॉच)

इस बार भी कंपनी Apple Watch SE लॉन्च कर रही है. ये वॉच बच्चों के लिए है, क्योंकि इसमें दिए गए फीचर्स किड्स सेंट्रिक हैं. हालांकि इसमे भी क्रैश डिटेक्शन का फीचर दिया गया है जो Apple Watch Series 8 में दिया गया है. दूसरे फीचर्स भी Apple Watch Series 8 जैसे ही हैं, लेकिन कुछ कोर फीचर्स इसमें नहीं दिए गए हैं.  

Wed, Sep 07, 2022, 11:07 PM

40 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी एप्पल वॉच अल्ट्रा

Apple Watch Ultra में प्रिसिजन डुअल फ्रिक्वेंसी GPS फीचर मिलता है, जो L1 और L5 जीपीएस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. यह वॉच 40 मीटर गहरे पानी में भी काम करती है. इसके अलावा इसमें एक्शन बटन दिया गया है, जो किसी सेगमेंट को मार्क करने, रनिंग स्टार्ट और स्टॉप करने के काम आता है.

Wed, Sep 07, 2022, 11:06 PM

Apple Watch Series 8 की कीमत 

Apple Watch Series 8 की कीमत की बात करें तो ये $249 GPS मॉडल के लिए और $299 Cellular मॉडल के लिए है.

Wed, Sep 07, 2022, 11:05 PM

Apple Watch Ultra में Way Finder

कंपस की तरह ही यहां आपको Way Finder का फीचर मिलेगा. दरअसल इस तरह के वॉच Garmin लॉन्च करती आई है जो हार्श कंडीशन के लिए होती हैं.

Wed, Sep 07, 2022, 11:00 PM

साइकिल ट्रैकिंग फीचर

Apple का कहना है कि साइकिल ट्रैकिंग आपके iPhone पर यूजर्स को अलर्ट करेगी और आने वाली किसी भी हेल्थ इश्यू पर फोकस करने में मदद कर सकती है. एप्पल ने यह भी बताया कि आपका साइकिल ट्रैकिंग डेटा आपके डिवाइस पर एन्क्रिप्ट किया गया है और केवल आपके पासकोड टच आईडी या फेस आईडी के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है.

Wed, Sep 07, 2022, 10:58 PM

टेम्परेचर सेंसर के साथ आएगी Watch 8 सीरीज 

नई apple watch का लुक कुछ पुरानी Apple वॉच की तरह दिखता है. लेकिन इसमें अगर कुछ नया है, तो वो है टेंपरेचर सेंसर. इसमें दो सेंसर डिज़ाइन के साथ आता है, जो शरीर के टेंपरेचर और बाकि जरूरी बातों को ट्रैक करने में मदद करता है.

Wed, Sep 07, 2022, 10:56 PM

Apple Watch Series 8 में है ये फीचर्स

Apple Watch Series 8 में कई फिटनेस और स्वास्थ्य फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें आपको स्लीप ट्रैकिंग, ECG, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Wed, Sep 07, 2022, 10:54 PM

Apple Watch Series 8 हुई लॉन्च, दिखने में है काफी स्टाइलिश

Apple Watch Series 8 ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश और जबरदस्त लग रही है. यह पानी और धूल में भी खराब नहीं होगी. Watch Series 7 की तरह कई मोड्स मिलते हैं, जो आपको फिट रखेगी. टेम्परेचर सेंसर के साथ Watch Series 8 सीरीज को लॉन्च किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Wed, Sep 07, 2022, 08:59 PM

Phone 14 सीरीज है हाइलाइट

Apple के इवेंट में नए प्रोजक्ट की एक सीरीज लॉन्च हो सकती है. इसलिए iPhone 14 सीरीज इस इवेंट का सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है. बताया जा रहा है कि IPhone 14 लाइनअप में चार वेरिएंट - iPhone 14, iPhone 14 (Max/Plus), iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा Apple वॉच सीरीज़ 8 को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Wed, Sep 07, 2022, 04:53 PM

क्या-क्या हो सकता है लॉन्च 

  • आईफोन 14 (iPhone 14)
  • आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus)
  • आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro)
  • आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max)
  • एप्पल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8)
  • एप्पल वॉच प्रो (Apple Watch Pro)
  • एप्पल वॉच एसई (Apple watch SE)
  • एयरपॉड्स प्रो (Airpods Pro)
  • आईपैड (10th जेनरेशन) (iPad- 10th Generation)

Wed, Sep 07, 2022, 03:04 PM

iPhone 14 Pro सैटेलाइट फीचर 

ऐसी चर्चा है कि आईफोन 14 प्रो में मिलेगा सैटेलाइट कॉलिंग फीचर मिल सकता है. इसकी मदद से इमरजेंसी पड़ने पर आप सेलुलर नेटवर्क न होने की वजह से कॉलिंग और मैसेज कर पाएंगे. इसे आने वाले कुछ समय में एंड्रॉयड में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Wed, Sep 07, 2022, 11:23 AM

iOS 16 अपडेट

एप्पल 'Far Out' इवेंट में लेटेस्ट iOS 16 अपडेट आने वाला है. एप्पल अपने iOS 16 update को Far Out इवेंट में ऑफिशियली रिलीज करने वाला है. iOS 16 में में शामिल होगा कस्माइजेबल लॉक स्क्रीन (widgets). इसके अलावा यूजर्स को  iMessage में अपने मैसेज को एडिट और अनसेंड करने का मौका मिलेगा. साथ ही iCloud Shared Photo Library से आप अपने फैमिली और फ्रैंड्स को फोटोज भेज सकेंगे.

Wed, Sep 07, 2022, 10:34 AM

कहा देंखें एप्पल का लाइव इवेंट (Apple Event 2022)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल आज अपने आईफोन 14 सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी  Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro, नए एयरपॉड्स प्रो 2 समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. भारतीय समय के अनुसार इस इवेंट को रात 10:30 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. किन-किन प्रोडक्ट्स की आज एंट्री होने वाली है. अपडेट्स जानने के लिए नीचे दिए लिंक्स को फॉलो करें.

Apple Website official Link: https://www.apple.com/in/apple-events/

Apple YouTube official Link: https://www.youtube.com/watch?v=ux6zXguiqxM

Apple Twitter official Link: https://twitter.com/Apple/status/1562488692320522241

Wed, Sep 07, 2022, 09:50 AM

क्या आईफोन प्रो में नहीं लग पाएगा Sim कार्ड?

यहां पढ़े: Apple 'Far out' Event: क्या आईफोन प्रो में नहीं लग पाएगा Sim कार्ड? लॉन्च से पहले पढ़िए ये अपडेट

Tue, Sep 06, 2022, 11:50 PM

iPhone 14 Pro की बड़ी होगी बैटरी

iPhone 14 Pro स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर भी नया अपडेट सामने आया है. ऐसी चर्चा है कि Apple iPhone 14 Pro के कैमरे और बैटरी में एक बड़ा अपग्रेड कर सकता है. iPhone 14 Pro की बैटरी कपैसिटी iPhone 13 के प्रो मॉडल्स के मुकाबले बेहतर और बड़ी होगी.

Tue, Sep 06, 2022, 10:23 PM

iPhone 14 Pro में नहीं लग पाएगा SIM Card!

iPhone 14 Pro इस बार ई-सिम तकनीक (eSIM Technology) के साथ आ सकता है और एप्पल बहुत गंभीरता से इस तकनीक पर काम कर रहा है. 

Tue, Sep 06, 2022, 05:32 PM

प्रो मॉडल्स की कीमत में आ सकता है इतना उछाल

ऐसी चर्चा है कि iPhone Series पिछली सीरीज के मुकाबले 10000 रुपए महंगी हो सकती है. फीचर्स के तौर पर Pro Models में LiDAR सेंसर का सपोर्ट मिल सकता है. वहीं प्रो मॉडल्स में दो फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. एक बिन शेप्ड और दूसरा पंच-होल में फिट किया जा सकता है. 

Tue, Sep 06, 2022, 05:20 PM

iPhone 14 Series

एप्पल का इस बार सबसे ज्यादा फोकस iPhone 14 Series पर रहेगा. इस बार एप्पल कंपनी अपने 5 मॉडल पेश करेगी. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Mini, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max/Plus और iPhone 14 Pro Max/Plus शामिल है. 

Tue, Sep 06, 2022, 05:08 PM

एप्पल इवेंट कहां देख सकते हैं?

हर साल ही तरह इस साल भी एप्पल का इवेंट कैलिफॉर्निया के Cupertino स्थित एप्पल पार्क में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे होगी. इस इवेंट को एप्पल के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर LiveStream किया जाएगा. 

Tue, Sep 06, 2022, 04:19 PM

पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले

कंपनी आईफोन 14 के साथ-साथ AirPods Pro, Watch 8 Series, Watch Pro, iPad 10th Gen  जैसी कई डिवाइसेस लॉन्च कर सकती है. iPhone 14 Series के अब तक सामने आए लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई आईफोन सीरीज में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिल सकता है. 

Tue, Sep 06, 2022, 03:59 PM

AirPods Pro 2

एप्पल के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है. कंपनी पहली बार इस इवेंट में अपने सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो (AirPods Pro) पेश करेगी. हालांकि अभी ये अभी साफ नहीं है कि नए एयरपॉड्स प्रो (AirPods Pro) को लॉन्च किया जाएगा या नहीं. Macrumors की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एयरपॉड्स प्रो 3 को फार आउट इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसकी डिजाइन के बारे में बात करें, इसे छोटे और स्टेमलैस डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही इनके कुछ डिजाइंस मार्केट में मौजूद वॉच जैसे होंगे, जैसे कि टिप्स और स्टेम. 

Tue, Sep 06, 2022, 03:49 PM

Apple Watch Series 8

एप्पल वॉच सीरीज 8 हूबहू Apple Watch सीरीज 7 की तरह हो सकती है, जिसमें ज्यादा बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है. ऐसी चर्चा है कि एप्पल इस बार भी अपनी वॉच को मार्केट में 41 और 45mm साइज ऑप्शंस के साथ उतारेगा. वहीं इसमें S8 chip होगा, जिसकी परफॉर्म सीरीज 7 की तरफ परफॉर्म करेगी. कंपनी का प्लान है कि मार्केट में वो अपनी दमदार फीचर्स से लैस Apple Watch Pro को पेश करेगी.

Tue, Sep 06, 2022, 03:42 PM

आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स की भारतीय कीमत हो सकती है ज्यादा

इसके अलावा, एप्पल के एनलिस्ट Ming Chi-Kuo का मानना है कि एप्पल अपने Pro सीरीज के दाम बढ़ा सकता है. iPhone 14 Pro $1,099 यानी 87,838 रुपए और iPhone 14 Pro Max $1,199 यानी 95,830 कीमत के आस पास लॉन्च हो सकता है. लेकिन भारतीय कीमत के मुकाबले आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत इससे बढ़कर हो सकती है. 

 

Tue, Sep 06, 2022, 03:25 PM

Apple event 2022: What to expect on September 7 (tomorrow)- एप्पल iPhone 14 के लॉन्च के बाद कंपनी मार्केट में  5.4 इंच वाले iPhone mini के प्रोडक्शन को पूरी तरह खत्म कर देगी. इस बार एप्पल 5.4-इंच के iPhone mini को लंबी स्क्रीन यानी 6.7-इंच मॉडल वाले iPhone 14 Max, iPhone 14, 6.1-इंच iPhone 14 Pro, और 6.7-इंच iPhone 14 Pro Max के साथ रिप्लेस करेगी. Apple iPhone 14 की भारतीय कीमत की बात करें, तो इसे 79,990 रुपए और iPhone 14 Max  को 90,000 रुपए की कीमत के साथ पेश कर सकती है.

Tue, Sep 06, 2022, 03:21 PM

यहां देख सकते हैं Apple event LIVE updates

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दूध ही नहीं अब गाय का गोबर भी बिकेगा, हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा

इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'

एक्सचेंज ने इस स्टॉक पर लिया बड़ा एक्शन, अब हफ्ते में केवल 1 दिन होगी ट्रेडिंग, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है?