प्रचंड गर्मी पड़ रही है. बाजार में आपको लोग खासकर महिलाएं धूप से बचने के लिए रंग-बिरंगा छाता लिए नजर आती हैं. कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा और बाजार नए-नए छातों से सज जाएगा. लेकिन इस समय ई-छाता बाजार में धूम मचा रहा है. यह हाईटेक छाता आपको धूप और बारिश से तो बचाएगा ही, साथ ही आपको गर्मी में ठंडक का एसहास देगा. इतना ही नहीं इस छाते को लगाकर आप घूमते समय अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं और इस दौरान अगर आपके मोबाइल फोन की बैटरी डाउन हो गई है तो उसे चार्ज भी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, छाता एक और काम अनेक. आजकल बाजार में इस हाईटेक छाते की मांग खूब हो रही है. और मुंबई के बाज़ार में ऐसे छाते आ गए हैं जो बेहद हाईटेक हैं. इन छातों से ब्लूटूथ कनेक्ट होता है. इसके जरिए आप बारिश में सड़क पर चलते हुए अपना मनपसंद गाना सुन सकते हैं.

ज्यादा इस्तेमाल के चलते अक्सर मोबाइल फोन की बैटरी भी डाउन हो जाती है और कई बार आपको फोन चार्ज करने का मौका भी नहीं मिलता. ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन को इस हाईटेक छाते से चार्ज भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपको पॉवर बैंक भी चार्ज करना है तो ये सुविधा भी हाईटेक छाते में दी गई है.

हाईटेक छाते मुंबई की कई दुकानों पर उपलब्ध हैं. दुकान पर आपको अलग-अलग फीचर्स वाले हाईटेक छातों की लगभग 250 वैरायटी मिल जाएंगी.

क्या है कीमत

एक छाते में इतनी खासियत, तो कीमत भी कुछ खास ही होगी. इन हाईटेक छातों की बाजार में कीमत 1,000 रुपये से लेकर 1,400 रुपये तक है. ये छाते खासतौर अमेरिका से इंपोर्ट किए जा रहे हैं.

हाईटेक छाते की खासियत

- यह छाता गर्मी और बरसात से बचाने का काम करता है.

- छाते में लगा पंखा आपको गर्मी में ठंडी हवा भी देगा.

- छाते को ब्लूटूथ के कनेक्ट करके संगीत सुन सकते हैं.

- छाते में लगे मोबाइल चार्जर से फोन चार्ज कर सकते हैं.

- हाईटेक छाता से आप पॉवर बैंक भी चार्ज कर सकते हैं. 

(मुंबई से Subhash Dave की रिपोर्ट)