दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को एलजी वेलवेट (LG Velvet) नाम दिया है. एलजी कंपनी अल्फा न्यूमेरिक सीरीज के बदले Velvet सीरीज के स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि एलजी वेलवेट अपने मोबाइल उपकरणों के लिए कंपनी की नई ब्रांडिंग रणनीति को लागू करने वाला पहला डिवाइस होगा. Velvet स्मार्टफोन का डिजाइन LG के दूसरे स्मार्टफोन से बिलकुल अलग होगा. 

एलजी के इस नए फोन में खास डिजाइन वाला कैमरा होगा. एलजी वेलवेट में छोटे लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ रेनड्रॉप कैमरा डिजाइन होगा.  कैमरे बड़े से छोटे होते आकार में दिए गए हैं. फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले स्क्रीन के ऊपरी तरफ दिए गए हैं. 

बता दें कि एलजी ने पहले कहा था कि वह अपने नए फोन पर काम कर रहा है और इस फोन में रेनड्रॉप यानी बारीश की बूंदों के समान कैमरा डिज़ाइन किया जाएगा.

 

वेलवेट स्मार्टफोन को क्वालकॉम की मध्यम रेंज स्नैपड्रैगन 765 व 5-जी की सुविधा के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन के आगे और पीछे कव्र्ड ग्लास के साथ थ्री-डी आर्क डिजाइन होगा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LG Velvet फोन 15 मई को लॉन्च किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एलजी का फोल्डेबल फोन  LG Folder 2

एलजी अपना मुड़ने वाला फोन (फोल्डेबल फोन) Folder 2 भी लॉन्च कर रहा है. फ़ोल्डर 2 स्नैपड्रैगन 210 SoC द्वारा संचालित है. इसे 1GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 8GB स्टोरेज क्षमता है. यह फोन दो डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है.

एक डिस्प्ले 2.8 इंच वाली QVGA प्राइमरी स्क्रीन के साथ है और दूसरा 0.9 इंच का मोनोक्रोम पैनल है. इसमें टेक्स्ट और कॉल के लिए नोटिफिकेशन दिखाई देता है.