बक्से में मोड़कर रख सकने वाला TV आएगा बाजार में, बनेगा गेम चेंजर
65 इंच का यह सिग्नेचर ओएलईडी टीवी अगले साल से बाजार में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसकी घोषणा यहां चल रहे सीईएस 2019 में सोमवार को की.
यूजर्स अपनी आवाज से टीवी के इनबिल्ट अमेजन एलेक्सा को निर्देश दे सकते हैं
यूजर्स अपनी आवाज से टीवी के इनबिल्ट अमेजन एलेक्सा को निर्देश दे सकते हैं
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया के पहले रौलेबल (मुड़नेवाला) OLED टीवी पर से पर्दा हटाया है. इसके स्क्रीन को उस समय एक बक्से में मोड़कर रखा जा सकता है, जब उसका इस्तेमाल न किया जाता हो. इस कॉन्सेप्ट की घोषणा कंपनी ने पिछले साल की थी. 65 इंच का यह सिग्नेचर ओएलईडी टीवी अगले साल से बाजार में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसकी घोषणा यहां चल रहे सीईएस 2019 में सोमवार को की.
गेम चेंजर साबित होगी
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा, "एक रौलेबल ओएलईडी टीवी गेम चेंजर साबित होगी, क्योंकि यह यूजर्स को दीवार की सीमाओं से मुक्त करती है. इससे उन्हें अब टीवी रखने के स्थान को हमेशा टीवी के लिए आरक्षित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जब वे टीवी नहीं देखेंगे तो इसे मोड़ कर रख दिया करेंगे."
अपनी आवाज से दे सकेंगे निर्देश
यूजर्स अपनी आवाज से टीवी के इनबिल्ट अमेजन एलेक्सा को निर्देश दे सकते हैं. एलजी अपने एआई टीवी लाइनअप को 2019 में लॉन्च करेगी, जो एप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट को भी सपोर्ट करेगी. एप्पल के होमकिट सपोर्ट के साथ ग्राहक अपनी एलजी टीवी को होम एप या केवल सीरी को निर्देश देकर नियंत्रित कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(इनपुट एजेंसी से)
09:02 PM IST