Lenovo Tab Plus Review: दाम कम फिर भी है दम- ₹20,999 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Lenovo Tab Plus Review: लेनोवो ने इंडिया में हाल ही में Tab Plus लॉन्च किया है. इसमें कई खूबियां शामिल हैं. कैमरा, बैटरी बैकअप से लेकर स्पीकर्स तक सबकुछ काफी दमदार है. जानिए क्या है खास.
Lenovo ने इस साल अपने कई इनोवेटिव गैजेट्स और प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारे हैं. बात फिर लैपटॉप की हो या फिर, CPU की...गेमिंग कंसोल की हो या फिर टैबलेट्स की...कंपनी इन दिनों काफी अतरंगी चीजें मार्केट में उतार रही है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Lenovo का बजट टैबलेट Lenovo Tab Plus. इसे हमने 1 महीने तक रिव्यू किया. बड़ा ही यूनीक डिजाइन है. बाहर से कवर पर स्पीकर्स लगे हैं. कई लोग अलग से स्टैंड लगाते हैं, लेकिन आपको इसके अंदर ही स्टैंड मिलता है. Lenovo Tab Plus में ऐसी कई खूबियां हैं, जो आपको इसे यूज करने पर मजबूर कर देंगी. अब अंदर इसके क्या-क्या चीजें हैं? चलिए जानते हैं इसकी पूरी खासियत.
Lenovo इन दिनों काफी अतरंगी चीजें मार्केट में उतार रही है. वो अपने डिजाइन्स ही नहीं...बिल्ड क्वालिटी से लेकर प्रोसेसर, कैमरा और क्रिएटिविटी पर भी काफी फोकस कर रही है. अब आप Lenovo Yoga 9i या Legion Go को ही देख लीजिए. ये एडवांस होने के साथ-साथ काफी यूनीक भी नजर आते हैं.
प्रीमियम लुक एंड फील देता है Lenovo Tab Plus
Lenovo Tab Plus मॉडर्न Android Tablets में से एक है. Tab Plus मैट फिनिश के साथ आता है, जो कि प्रीमियम लुक एंड फील देता है. इसका स्क्रीन साइज है 11.5 इंच. Build Quality भी इसकी काफी तगड़ी है. हाथ में पकड़ने पर न आपको अलग ही फील आएगी. बाकी टैबलेट्स के मुकाबले इस टैबलेट की ग्रिप भी अच्छी है. यानी आप इसे कई घंटे तक होल्ड करके रख सकते हैं. बात करें, डे लाइट में मूवी देखने की, तब भी इसने काफी अच्छा परफॉर्म किया, यानी इसकी Sun legibility Best है.
Android 14 (2 OS updates and 4 years of security patches)