Lenovo Tab M10 5G Review: फोन और लैपटॉप के बीच फंसे हैं और टेबलेट लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा टैबलेट लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेस्ट है. इसका नाम Lenovo Tab M10 5G है, जिसमें हमने अच्छे से 1 महीने इस्तेमाल किया और आपके लिए रिव्यू के लिए तैयार किया है. इस टैबलेट के बारे में हमने खासियत ही नहीं कुछ खामियां भी बताई हैं, जिसे जज करके आप इसे खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं. 

Lenovo Tab M10 5G Color, Outer look & Feel

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस Tablet का Color Abyss Blue है.  look and feel बढ़िया लगा मुझे, इसे आसानी से कहीं पर भी कैरी करके ले जा सकते हैं. अब जानते हैं इसकी Display के बारे में. 10.61-inch (1200x2000)...का डिस्पले है. मतलब काफी बढ़ा डिस्प्ले. Display type जो है, IPS LCD है और इसमें Scratch resistant glass भी लगा हुआ है. Refresh Rate 60 Hz का है…400 Peak की Brightness है. आंखों की सेफ्टी के लिए इसे TUV certification मिला है…which is a good point.

Lenovo Tab M10 5G Specifications

Processor- Snapdragon 695 5G SoC है. जिसकी performance बहुत अच्छी है. ये tab जो है…दो वैरिएंट में आता है…एक है 4GB RAM + 128GB internal Storage. और दूसरा है…6 GB RAM + 128GB internal Storage. मेरे पास 6 GB RAM है..दोनों के अंदर ही Micro SD card slot हैं. जिसमें आप 1TB का memory card लगा सकते हैं और Storage capacity expand कर सकते हैं.

Lenovo Tab M10 5G Camera

13MP का Rear Camera है, Front flash LED है और Video calling के लिए front camera 8 megapixel का है. मतलब कैमरा क्वालिटी जो है मुझे 12 से 15 हजार के फोन वाले कैमरे से भी खराब लगी…लेकिन इस रेंज के Tablets में ये फिर भी ठीक है.

Lenovo Tab M10 5G- 7700mAh Battery 

मतलब काफी बढ़ी बैटरी…कंपनी का दावा था कि इतनी बैटरी 12 घंटे चल सकती है. 12 घंटे is a big thing. आप आराम से 3 घंटे की मूवी देखने के बाद…9 घंटे इसपर काम भी कर सकते हैं. Charging के लिए Type c का स्पोर्ट मिल रहा है…लेकिन Fast Charging का support नहीं है. साउंड की बात करें तो इसमें 3.5 mm का audio jack दिया गया है. साउंड को बेहतर बनाने के लिए इसमें Dolby ATMOS speakers दिए गए हैं …which is again a good point. Operating system भी इसमें Android 13 जबकि ज्यादातर tabs में  है Android 12 ही देखने को मिलता है.

Lenovo Tab M10 5G Weight & Price

Talking about weight- ये 490.00 ग्राम है यानी मार्केट में available ऐसे range के आसपास के tabs में मुझे ये थोड़ा heavy लगा. आखिरी बात 25th August 2023 तक इंडिया में ये Tab Rs. 24,999 रुपए की range से start हो रहा है.

यहां देखें कैसा है Lenovo M10 5G Tablet