LAVA Yuva 5G Smartphone: घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड LAVA ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन yuva 5जी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है.  64 GB वैरिएंट के लिए 9,499 रुपये और 128 GB वैरिएंट के लिए 9,999 रुपये की कीमत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LAVA युवा 5जी 5 जून से अमेजन, LAVA ई-स्टोर और LAVA रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये दो रंगों - मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ग्रीन में आता है.

क्या हैं Lava Yuva 5G के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में ग्लास-बैक डिज़ाइन, एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें  4GB+4GB वर्चुअल रैम है और कैमरे की बात करें तो 8MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP AI dual रियर कैमरा है.

LAVA का ये स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले और 18W टाइप-सी फास्ट चार्जर के साथ 5000 MAH की बैटरी के साथ आता है.

इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि, स्मार्टफोन में बिना किसी अडवर्टीजमेंट, बिना ब्लोटवेयर और फेस अनलॉक फीचर के साथ क्लीन एंड्रॉइड 13 का फीचर मौजूद है.

क्या है कंपनी का उद्देश्य

LAVA इंटरनेशनल के प्रोडक्शन इंचार्ज सुमित सिंह ने कहा, "पावर-पैक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, डुअल AI कैमरा और फास्ट चार्जिंग से लैस नया युवा 5जी यूजर्स के लिए बेस्ट टेक्निक और क्रिएटिविटी लाते हुए इस क्लास में नए मानक इस्टैब्लिश करती है."

LAVA इंटरनेशनल के मार्केटिंग प्रमुख पूर्वांश मैत्रेय ने एक बयान में कहा, "युवा 5जी को युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उनके कंजम्पशन पैटर्न और प्रायॉरिटी के अनुकूल है, पावर-पैक प्रॉपर्टीज  पूर्ण सुरक्षा और सुनिश्चित अपडेट के साथ एक अच्छा एक्सपेरिएंस देती है.