देसी मोबाइल ब्रांड लावा मोबाइल्स ने आज अपना नया फीचर फोन लावा फ्लिप (LAVA Flip) लॉन्च किया. इस फीचर फोन की कीमत 1640 रुपये है. यह एक आइकोनिक फ्लिप डिजाइन फोन है. यह फीचर फोन दो रंगों- लाल और नीला में उपलब्ध है. IANS की खबर के मुताबिक, इन्हें सभी आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. जल्द ही यह फोन सभी रंगों के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी बिकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रमुख (प्रॉडक्ट) तेजिंदर सिंह ने कहा कि यह मॉडर्न फीचर फोन न केवल शानदार दिखता है, बल्कि कई दिलचस्प फीचर्स से भी लैस है. इस तरह यह स्टाइल और परफॉर्मेंस का एक शानदार एक्सपीरियंस कराता है. हमें विश्वास है कि लावा फ्लिप युवा और पुरानी दोनों पीढ़ियों के लिए समान रूप से अपील करेगा.

तीन दिन चलती है बैटरी

लावा फ्लिप का डिस्प्ले 2.4 इंच का है और इसका बॉडी पॉलीकार्बोनेट है. इसमें 32 जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी स्लॉट है. यह फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है और यह प्रीमियम 36 डिग्री ट्रांसपेरेंट पैकेजिंग में आता है. लावा फ्लिप ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और सुपर-बैटरी मोड में 1200mah की ली-आयन बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज होने पर तीन दिन तक चलती है.

22 भाषाओं में इनकमिंग टेक्स्ट रिसीव कर सकते हैं

फोन में एक वीजीए कैमरा है, जो ऊपर की तरफ एलईडी कॉल नोटिफिकेशन को ब्लिंक करता है और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग करने का भी ऑप्शन उपलब्ध है. इस फोन के जरिए 22 भाषाओं में इनकमिंग टेक्स्ट रिसीव किया जा सकता है. साथ ही  यूजर सात भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी में टाइप कर सकते हैं. इस फोन में इंस्टैंट टॉर्च, वायरलेस एफएम (रिकॉर्डिंग के साथ), नम्बर टॉकर और कॉन्टैक्ट आइकोन है.

पिछले महीने भी लॉन्च किया था एक फोन 

लावा ने पिछले महीने के आखिर में ही एक फीचर फोन Lava Pulse 1 लॉन्च किया था. इसमें कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर लगा है, जिसकी मदद से आप बिना छुए किसी के भी शरीर का तापमान माप सकते हैं. फोन की कीमत महज 1,999 है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

लावा अब भारत में मेड इन इंडिया मोबाइल पर खासतौर पर फोकस कर रही है. इस साल मई में कंपनी ने कहा था कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है. भारत में हाल में किए गए पॉलिसी चेंज के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.