अब Web Whatsapp पर भी काम करेगा ये जबरदस्त फीचर, चलाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
iPhone या Android यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में तो WhatsApp पर डार्क मोड इस्तेमाल किया है, लेकिन क्या आपने वेब वॉट्सऐप में डार्क मोड का इस्तेमाल किया है. अच्छी खबर यह है वेब वॉट्सऐप पर डार्क मोड का यूज़ किया जा सकता है.
वॉट्सऐप वेब (Whatsapp Web) दुनिया के सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मैसेजिंग ऐप में से एक है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लैपटॉप, पीसी और यहां तक कि अपने आईपैड पर भी वॉट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ वॉट्सऐप डार्क मोड (Dark Mode) फीचर कॉफी पॉपुलर हो रहा है. iPhone या Android यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में तो WhatsApp पर डार्क मोड इस्तेमाल किया है, लेकिन क्या आपने वेब वॉट्सऐप में डार्क मोड का इस्तेमाल किया है. अच्छी खबर यह है वेब वॉट्सऐप पर डार्क मोड का यूज़ किया जा सकता है.
वॉट्सऐप वेब आधिकारिक तौर पर डार्क मोड का समर्थन नहीं करता है, लेकिन इसे एक्सेस करने के दो तरीके हैं. अपने ब्राउज़र पर इंस्पेक्ट एलिमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके या एक्सटेंशन इंस्टॉल करके इसे यूज़ कर सकते हैं.
सबसे पहले, यूजर्स को web.whatsapp.com से व्हाट्सएप वेब खोलना होगा. यूजर को वेब इंटरफ़ेस में लॉग इन करना जरूरी होता है. अगर आपने वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल कभी नहीं किया है, तो लॉग इन करने के लिए, किसी को फोन में वॉट्सऐप खोलना होगा और एप्लिकेशन के ऊपरी दाएं कोने पर मौजूद तीन बिंदुओं पर टैप करना होगा. तब यूजर को वॉट्सऐप वेब के ऑप्शन को टैप करना होगा और फिर कंप्यूटर पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें