Zero Dialing: देशभर में लैंडलाइन (landline) से मोबाइल फोन (cellphone) पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को एक जनवरी से नंबर से पहले शून्य लगाना जरूरी होगा. दूरसंचार विभाग ने इससे जुड़े ट्राई के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’(0) लगाने की सिफारिश की थी. इससे दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.

दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक परिपत्र में कहा कि लैंडलाइन (landline connection) से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है. इससे मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.

1 जनवरी 2021 से लागू होगा नया नियम

इस नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन (landline Phone) से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा.

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन को ही Aadhaar कार्ड में बदलने का ये है तरीका

दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है. दूरसंचार कंपनियों इस नई व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है.

जीरो से तैयार होंगे 254.4 करोड़ नंबर

डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी. यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी.

स्मार्टफोन को ही बनाएं Aadhaar कार्ड

आधार (Aadhaar) नंबर का इस्तेमाल हर किसी को जब-तब करना होता है. ऐसे में आप आधार की हार्ड कॉपी हर जगह साथ ले जाने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में एमआधार (mAaadhaar) ऐप डाउनलोड करना होता है. यह आपको बड़ी राहत पहुंचाएगा. इस ऐप के जरिये आधार से जुड़ी 35 से ज्यादा सर्विस का फायदा अपने मोबाइल फोन पर ले सकते हैं.

mAadhaar ऐप यूजर्स को उसके आधार डेटा को सिंक करने की अनुमति देता है. ऐसा करने से किसी भी समय आधार से जुड़ी जानकारियां हमेशा साथ रखने में मदद मिलती है.