क्‍या आप एक ही स्‍मार्टफोन में दो अलग-अलग Whatsapp अकाउंट चलाना चाहते हैं. अगर हां तो यह संभव है. आपको बता दें कि आज के जमाने में भले ही लगभग सभी कंपनियां डुअल सिम स्‍मार्टफोन्‍स बना रही हों लेकिन आधिकारिक तौर पर आप एक स्‍मार्टफोन में एक ही Whatsapp अकाउंट चला सकते हैं. हालांकि, कुछ कंपनियां जैसे शाओमी, वीवो, ओप्‍पो, सैमसंग, Huawei और वनप्‍लस एक ही स्‍मार्टफोन में दो Whatsapp चलाने की सुविधा देती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके पास डुअल ऐप सेटिंग वाला स्‍मार्टफोन है तो करें ये उपाय

सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन में डुअल ऐप सेटिंग खोलें. यहां एस ऐप को चुनें आप जिसका डुप्‍लीकेट चाहते हैं. यहां आपको Whatsapp के अलावा कई और ऐप भी दिखेंगे. अब ऐप के डुप्‍लीकेट बनने की प्रक्रिया खत्‍म होने तक इंतजार करें. इस प्रक्रिया के स्‍माप्‍त होने के बाद आप डुप्‍लीकेट Whatsapp ऐप को खोलिए और अपना दूसरा नंबर कन्फिगर कर लीजिए. बस हो गया आपका काम.

अगर आपके फोन में नहीं है डुअल ऐप का फीचर तो करें ये उपाय

अगर आपके स्‍मार्टफोन में डुअल ऐप सेटिंग जैसा कोई फीचर नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं. आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से पैरालेल ऐप, डुअल ऐप विजार्ड या डुअल ऐप जैसे ऐप डाउनलोड कर अपने स्‍मार्टफोन में दो-छो Whatsapp चला सकते हैं.