खाद्यी ग्राम उद्योग (Khadi Gramodyog) अब कपड़े, शहद, शैम्पू के साथ घड़ी की बेचेगा. खादी ग्रामोद्योग ने घड़ियों के बडे़ ब्रांड टाइटन के साथ मिलकर एक घड़ी लॉन्च की है. इस कलाई घड़ी के डायल पर चरखा बना हुआ है. यह चरखे वाली घड़ी लोकसभा में चर्चा का विषय बनी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खाद्यी ग्राम उद्योग द्वारा तैयार घड़ी का उल्लेख किया. सदन में प्रश्नकाल के दौरान ‘उद्यम सखी पोर्टल’ से जुड़े पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री गडकरी ने अपने हाथ से एक घड़ी उतारी और कहा कि खादी की तरफ से महिलाओं ने यह घड़ी तैयार की है जिस पर चरखा (CHarkha) भी बना हुआ है. नितिन गडकरी ने कहा कि इस तरह की घड़ी उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उनकी पत्नी को भेंट की है.

 घड़ी को देखकर कई सांसद बोल उठे कि यह घड़ी उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए. कई सांसदों ने यह पूछा कि यह घड़ी कहां और कितने में मिलेगी.

5000 रुपये की घड़ी

जवाब में गडकरी ने कहा कि इस घड़ी की कीमत पांच हजार रुपये है और सांसदों को विशेष छूट पर इस घड़ी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाएगी.

बता दें कि टाइटन (Titan) द्वारा डिज़ाइन और खादी निर्मित कलाई घड़ियों के सीमित संस्करण का पिछले दिनों नितिन गडकरी ने ही अनावरण किया गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

10 घड़ी के लिए 1 मीटर खादी कपड़ा

इस घड़ी के डायल और बेल्ट पर हाथ से बुने हुए विशेष वस्त्र के साथ चरखा दिखाया गया है. ग्रे और काले रंग के इस घड़ी के बेल्ट को भी विशेष कपड़े से तैयार किया गया है. 10 टाइटन घड़ियों तैयार करने के लिए एक वर्ग मीटर खादी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल 1000 घड़ियां ही तैयार की गई हैं. मार्केट में डिमांड के हिसाब से इनका और निर्माण किया जाएगा.

गांधीजी के प्रिय चरखा और घड़ी

इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा था कि दो ही चीज गांधी जी के सबसे करीब थीं एक चरखा और दूसरी घड़ी. दोनों ही चीजों को एक में समाहित कर दिया गया है.