घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में 4 नए फीचर फोन लांच किए, जिनकी कीमत 700 से 1,000 रुपये तक है. ये फोन केएक्स (KX) सीरीज के तहत लॉन्‍च किए गए हैं. चारों फोन्स के नाम हैं, केएक्स 3, केएक्स25, केएक्स26 और केएक्स27, जो बाजार में जल्‍द उपलब्ध होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्बन मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने कहा, "नई सीरीज हमारी ग्राहक केंद्रित रणनीति की पूरक है, जो स्टाइल या किफायतीपन से समझौता किए बिना उपभोक्ता सेवाएं मुहैया कराती है."

कार्बन केएक्स3 मॉडल में 1.7 इंच का डिस्प्ले, 800 एमएएच की बैटरी, बूम बॉक्स स्पीकर, वायरलेस एफएम रेडियो विथ रिकार्डर, पॉवर शेविंग मोड और वीडियो म्यूजिक प्लेयर है. 

केएक्स 25 में 1,800 एमएएच की बैटरी के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले है. इसके साथ एफएम रेडियो विथ रिकार्डिग, एलईडी टॉर्च, डिजिटल कैमरा और ड्यूअल सिम कार्ड स्लॉट है. 

केएक्स 26 में 1.7 इंच का डिस्प्ले, 1,450 एमएएच की बैटरी, डिजिटल कैमरा और ड्यूअल सिम कार्ड स्टॉल्स है. केएक्स 27 में 1,750 एमएएच की बैटरी, डिजिटल कैमरा और ब्लूटूथ हैं.