रिलायंस जियो (Jio) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में ग्राहकों ने जियो के डाटा के साथ-साथ कॉलिंग के लिए भी उसका खूब इस्‍तेमाल किया. यानि ग्राहक अब डाटा के साथ-साथ कॉलिंग में भी जियो का बतौर प्राइमरी नेटवर्क इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 92 फीसदी जियो ग्राहकों ने वॉयस कॉल के लिए उसके नेटवर्क का इस्‍तेमाल किया. यह आंकड़ा दिसंबर 2018-19 के दौरान का है. मार्च-अप्रैल 2018 में 83 फीसदी ग्राहकों ने वॉयस कॉल का इस्‍तेमाल किया था.

इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक वहीं 13 शहरों में हुए सर्वे में यह बात सामने आई है कि एयरटेल का प्राइमरी डाटा सिम यूसेज बढ़कर 95 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा दिसंबर-जनवरी अवधि का है. यह सर्वे नई दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, नागपुर, पटना, विशाखापट्टनम, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, सलेम, रायपुर और इलाहाबाद में हुआ.

फरवरी में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रिलायंस जियो 4जी उपलब्धता के मामले में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में साल 2018 की दूसरी छमाही में शीर्ष पर रही है और कंपनी की 4जी सेवा की उपलब्धता 98.8 फीसदी थी. ऊकला की 'भारतीय 4जी उपलब्धता का विश्लेषण : 15 बड़े शहरों समेत' नामक इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल 90 फीसदी उपलब्धता के साथ दूसरे नंबर पर थी. 

रिपोर्ट में बताया गया कि देश के स्तर पर जियो की 98.8 फीसदी प्रभावशाली उपलब्धता थी. इसका मतलब यह है कि जियो ग्राहक सर्वेक्षण में शामिल 98.8 फीसदी स्थानों पर एलटीई सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं, जबकि एयरटेल की उपलब्धता 90 फीसदी, वोडाफोन की 84.6 फीसदी और आइडिया की 82.8 फीसदी रही.