अगर आप रिलायंस जियो का Jio फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में बस एक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बार ही रिचार्ज कराना होगा, उसके बाद अगले छह महीने के लिए आप कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बिल्कुल मुफ्त में अनलिमिटेड इस्तेमाल कर

सकेंगे. जियो ने Jio फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए दो नए लंबी अवधि का प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है. इसमें एक प्लान 594 रुपये का

है, जबकि दूसरा 297 रुपये का है.

594 रुपये का प्लान

जियो ने 594 रुपये का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा

प्राप्त होगा. इसमें प्रतिदिन 0.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. फिर 64Kbps की स्पीड के साथ डेटा प्राप्त होगा. इसके अलावा अनलिमिटेड

मुफ्त वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस यानी कुल 168 दिनों में 1800 SMS प्राप्त हो सकेंगे. का लाभ उठा सकेंगे.

297 रुपये का प्लान

एक अन्य प्लान है 297 रुपये का. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है इसमें भी आपको अनलिमिटेड डेटा (हर रोज आधा जीबी हाई स्पीड डेटा और

फिर 64केबीपीएस की स्पीड के साथ ) मिलेगा. साथ ही 84 दिनों की वैलिडिटी में वाले इस प्लान में मुफ्त वॉयस कॉलिंग और कुल 900 SMS

मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: 

जियो फोन 2 का फ्लैश सेल

रिलायंस जियो का काफी चर्चित फोन जियो फोन 2 का फ्लैश सेल शनिवार को 12 बजे से शुरू हुआ. इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है.