JIO फोन की फ्लैश सेल शुरू, जल्द बुक कराएं अपना नया हैंडसेट
जियो फोन (Jio phone) 2 की फ्लैश सेल गुरुवार को फिर शुरू हुई.
जियो फोन (Jio phone) 2 की फ्लैश सेल गुरुवार को फिर शुरू हुई. अगस्त में रिलायंस जियो ने जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल शुरू की थी. कंपनी का कहना है कि जियो फोन की फ्लैश सेल 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई. आप भी www.jio.com से जियो फोन 2 खरीद सकते हैं.
लुक पुराने ब्लैकबेरी की तरह
मुकेश अंबानी ने Jio Phone 2 को जुलाई उतारा था. यह फोन पिछले साल आए जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन है. फोन में क्वार्टी की-पैड है, इसमें 4 नैविगेशन बटन हैं. इस फोन के लुक की बात करें तो यह पुराने ब्लैकबेरी फोन की तरह लगता है. कंपनी ने इसे 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. नए फोन में पुराने जियो फोन के मुकाबले कई नए फीचर्स हैं.
फोन के स्पेसिफिकेशन
जियो फोन 2 में हॉरिजेन्टल डिस्प्ले है. पहले जियो फोन में वर्टिकल व्यू सपोर्ट मिलता है. जियो फोन की तरह Jio Phone 2 काई ऑपरेटिंग सिस्टम (Kai OS) पर रन करता है. इसमें 512 एमबी रैम और 4 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Jio Phone 2 में व्हाट्सएप, फेसबुक और यू-ट्यूब की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि जियो फोन के अपग्रेड वर्जन में भी जल्द ही यह सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.
कैमरे की बात करें तो दोनों जियो फोन में 2 MP का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है. रिलायंस जियोफोन 2 में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. जियो फोन में भी यही कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.
कैसे कराएं बुकिंग
- रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाएं.
- साइट पर 'फ्लैश सेल' के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद बाई नाऊ पर क्लिक करना है.
- बुकिंग के लिए नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिन कोड, ई-मेल आईडी मांगा जाएगा.
- आपको 2,999 रुपये की पेमेंट करनी होगी.
- नेटबैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
- पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो 200 रुपये का फ्लैट कैशबैक भी मिलेगा.
- इस फोन की बुकिंग कराने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर या ई-मेल आईडी पर कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा.