JIO ने Airtel से छीन लिया सबसे बड़ा ग्राहक, 1 जनवरी से देगी मोबाइल सर्विस
रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल से करीब 2 लाख ग्राहक छीन लिए हैं.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारती एयरटेल (Airtel) से करीब 2 लाख ग्राहक छीन लिए हैं. ये ग्राहक इंडियन रेलवे के हैं. रिलायंस जियो 1 जनवरी 2019 से इंडियन रेलवे को अपना सेवाएं देना शुरू करेगी. इससे जियो को भारतीय रेलवे के रूप में सबसे बड़ा ग्राहक मिल गया है, जबकि अधिकारियों के मुताबिक इस गठजोड़ से रेलवे के फोन बिल में 35 फीसदी तक कमी आएगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे पिछले 6 साल से भारती एयरटेल की सेवाएं ले रहा है, जो रेलवे के कर्मचारियों को 1.95 लाख मोबाइल कनेक्शन मुहैया कराता है. इनका इस्तेमाल क्लोज ग्रुप यूजर (CUG) के तौर पर होता है. इसके लिए रेलवे हर साल करीब 100 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान करता है. इसकी वैलिडिटी इस साल 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. अब रिलायंस जियो ये सेवाएं देगी. इससे देशभर में फैले रेलवे नेटवर्क के सभी कर्मचारियों के पास जियो नंबर आ जाएगा.
रेलवे बोर्ड ने हाल में एक आदेश में जारी किया है, जिसके मुताबिक रेलटेल को ये जिम्मेदारी दी गई थी कि भारतीय रेलवे के लिए फ्रेश CUG स्कीम को अंतिम रूप दे, क्योंकि मौजूदा स्कीम 31 दिसंबर 2018 को खत्म हो रही थी. नई CUG स्कीम को रेलटेल ने अंतिम रूप दिया है और रिलायंस जियो इंफोकॉम को योजना लागू करने का ठेका दिया है.
रेलवे कर्मचारियों को क्या होगा फायदा
Jio अपने प्लान के तहत कुल 4 तरह के ऑफर देगा. Plan A में नेशनल व लोकल कॉल, रोमिंग व फ्री 100 एसएमएस रोजाना की सेवा दी जा रही है. साथ में 60 जीबी डाटा मिलेगा. इसका रेंटल 125 रुपये महीना होगा. दूसरा प्लान Plan B है, जिसमें नेशनल व लोकल कॉल, रोमिंग व 100 एसएमएस रोजाना की सेवा दी जाएगी. इसमें 45 जीबी डाटा होगा. इस प्लान के लिए हर महीने 99 रुपये रेंटल लगेगा.
तीसरे प्लान में 30 जीबी डाटा
तीसरे प्लान में सभी सेवाएं समान हैं लकिन डाटा 30 जीबी ही मिलेगा. इस प्लान का रेंटल 67 रुपये महीना होगा. Plan D में सिर्फ बल्क SMS की सेवा मिलेगी. इस प्लान का रेंटल 49 रुपये होगा. इस प्लान का इस्तेमाल रेलवे यात्रियों को आवश्यक सूचनाएं एसएमएस के जरिए देने में करता है.