जापान में Paytm ने मचाई धूम, पीएम अबे भी करते हैं इस्तेमाल, देखिए Video
भारत में Paytm बेहद लोकप्रिय है, लेकिन अब कंपनी दुनिया के दूसरे देशों में भी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है.
भारत में Paytm बेहद लोकप्रिय है, लेकिन अब कंपनी दुनिया के दूसरे देशों में भी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है. जापान में तो Paytm इतना लोकप्रिय हो गया है कि हाल में एक दुकान पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे (Shinzo Abe) खरीदारी के दौरान Paytm के जापानी संस्करण PayPay से कैशलेस पेमेंट करते हुए दिखाई दिए. इस बात की जानकारी खुद Paytm के संस्थापक विजय शेखर (Vijay Shekhar) ने ट्वीट करके दी है.
Paytm QR टेक्नालॉजी का इस्तेमाल
विजय शेखर ने बताया. 'जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे (@abeShinzo) भारतीय तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. तोक्यो की एक दुकान पर पेटीएम QR टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करके पेमेंट कर रहे हैं.'
विजय शेखर ने इसके साथ ही यूट्यूब का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे तोक्यो की सड़कों पर पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए बुके खरीदते हुए दिख रहे हैं.
Paytm बनाएगा जापान को कैशलेश
पेटीएम के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर आदित्य महात्रे ने कहा, 'ऐसा रोज-रोज नहीं होता है कि आप किसी प्रधानमंत्री को अपना प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए देखें. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने @PayPayOfficial का इस्तेमाल किया.' उन्होंने कहा कि जापान तेजी से कैशलेस फ्यूचर की और बढ़ रहा है. खुशी की बात है कि पेटीएम और पेटीएम कनाडा की इसमें महत्वपू्र्ण भूमिका है.
पिछले साल अक्टूबर में जापान के सॉफ्ट बैंक और याहू जापान कारपोरेशन के साथ मिलकर पेटीएम ने जापान में कारोबार शुरू किया है. सॉफ्टबैंक ग्रुप पेटीएम के सबसे बड़े निवेशकों में एक है. सॉफ्टबैंक की मदद से ही जापान में PayPay कॉरपोरेशन की स्थापना की गई, ताकि जापान में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया जा सके. विकसित देश होने के बावजूद जापान में भी भारत की तरह ही ज्यादातर पेमेंट कैश में होता है.