एक हेडफोन से दो लोग कर सकेंगे मनोरंजन, दुनिया का पहला शेयर्ड हेडफोन आया बाजार में
Earbud: इस हेडफोन में संगीत क्वालिटी के अलग-अलग मोड हैं. इसमें आप अपनी पसंद के मोड में संगीत सुन सकते हैं. आप इसमें म्यूजिक इक्वालाइजर के माध्यम से बेस को कम ज्यादा कर सकते हैं.
आज की जिंदगी में हेडफोन की उपयोगिता काफी बढ़ती जा रही है. आप अब तक अकेले ही हेडफोन का इस्तेमाल करते आए हैं, लेकिन अब दो लोग एक हेडफोन से अपना मनोरंजन कर सकते हैं. जी हां, सही सुना आपने. दरअसल अब दुनिया का पहला शेयर्ड हेडफोन Jabra Earbud(dy) बाजार में आ गया है. ये शेयर्ड हेडफोन या ईयरबड्स को जबरा कंपनी ने पेश किया. इस हेडफोन में अल्ट्रालाइट हेडबैंड है जिसे दो लोग अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. यानी अब ऐसा नहीं होगा कि दो इंसान में एक संगीत सुनता रहेगा और दूसरा प्रतीक्षा करेगा. इसकी कीमत 159 पाउंड यानी 14425 रुपये है.
एक खास ऐप से हो सकेगा एक्सेस
इस शेयर्ड ईयरबड्स तक एक्सेस करने के लिए आपको Jabra ऐप डाउनलोड करना होता है. इस हेडफोन में संगीत क्वालिटी के अलग-अलग मोड हैं. इसमें आप अपनी पसंद के मोड में संगीत सुन सकते हैं. आप इसमें म्यूजिक इक्वालाइजर के माध्यम से बेस को कम ज्यादा कर सकते हैं. इस हेडफोन से दो स्मार्टफोन को एक साथ एड किया जा सकता है.
(फोटो - Jabra)
हेडफोन में है ये खास
- शेयर्ड म्यूजिक इंजीनियरिंग का शानदार अनुभव
- डुअल वॉयस असिस्टेंस के साथ स्मार्ट बातचीत की सुविधा मौजूद है
- दो लोगों के कान में सही फिटिंग के लिए एक्सटेंडेबल अल्ट्रा-लाइट हेडबैंड
- किसी भी मौसम में खुद को समायोजित करने के लिए वाटरप्रूफ है
- जबरा ऐप के जरिए वन-टच बडी मोड और म्यूजिक पर्सनलाइजेशन
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
लंबे समय तक पावर बैकअप
इस शेयर्ड हेडफोन में 15 घंटे तक चलने वाली लंबी बैटरी लगी है जिससे आप लंबे समय तक इसका उपयोग कर सकेंगे. हेडफोन की बैटरी महज 20 मिनट में चार्ज हो जाती है. जबरा के सीनियर डायरेक्टर क्लाउस फोनेसबेस ने कहा कि परिवार के सदस्य हों या दोस्त हों, संगीत सबको एक साथ लाती है. इसलिए हमने इसको ध्यान में रखते हुए ये खास प्रोडक्ट पेश किया है. हमें उम्मीद है कि ग्राहकों को इस ईयरब़ से संगीत सुनने का एक खास अनुभव होगा.