100GB की स्पीड से चलेगा इंटरनेट, ISRO ने पूरी की तैयारी, जानें कैसा सच होगा सपना
गांवों में अधिक तेज इंटरनेट के लिए इसरो अंतरिक्ष में चार संचार उपग्रह स्थापित कर रहा है
आने वाले दिनों में अब सूदूर गांव में बैठा शख्स भी हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा सकेगा. स्पीड भी इतनी कि गांव के लोग रह जाएंगे हैरान. इंटरनेट की स्पीड 5, 10, 20 नहीं बल्कि 100GBPS होगी. आपको बता दें आप तक इस हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) विशेष पहल कर रहा है.
गांवों में अधिक तेज इंटरनेट के लिए इसरो अंतरिक्ष में चार संचार उपग्रह स्थापित कर रहा है. इनमें से अबतक एक उपग्रह इसी साल स्थापित हो गया है. बाकी तीन भी अगले महीने यानी नवंबर, दिसंबर और अगले साल की शुरुआत में स्थापित किए जाएंगे. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख कैलाशवादिवू सीवन ने बताया कि 'प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किये गए डिजिटल इंडिया मिशन के तहत इसरो ग्रामीण और सुदूर इलाकों के लिये 100 जीबीपीएस का हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है.
इसरो चांद पर इंसान को भेजेगा
इसरो पहली बार 2022 में मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजेगा. इसके अलावा इसरो के मुताबिक वह अपने महात्वाकांक्षी चंद्रयान 2 परियोजना जनवरी या फरवरी 2019 में पूरा कर लेगा. सीवन डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमने मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजने की डेडलाइन तय कर दी है, यह 2021 के अंत में या 2022 की शुरुआत में हो सकती है.' उन्होंने कहा कि इसरो विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की सेवा कर रहा है, जिसमें दूर संचार, नेविगेशन, अंतरिक्ष विज्ञान आदि. देश का प्रत्येक नागरिक किसी न किसी रूप से इसरो की सेवाओं से जुड़ा है.
इंटरनेट की स्पीड भारत में है कम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट की स्पीड अभी भी काफी कम है. स्थिति यह है कि इस मामले में पाकिस्तान, म्यांमार और श्रीलंका ने भी भारत को पछाड़ दिया है. इन सभी देशों में इंटरनेट की स्पीड भारत के मुकाबले दोगुनी तेज है. सर्वे से पता चला है कि भारत में इंटरनेट 4जी एलटीई की औसत स्पीड 6.1Mbps है. दुनियाभर में ये स्पीड औसतन 17Mbps है. भारत को इस पर तेजी से काम करना होगा.