iQOO Z9 5G: भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO Z9 5G फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और 8GB+8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ पेश किया गया है. इस फोन की कीमत 20,000 रुपये है. तो चलिए जानते हैं कब शुरू होगी इस फोन की सेल. यहां जानें फीचर iQOO Z9 5G को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है. नए मिड-रेंज 5G फोन के कुछ मुख्य आकर्षण मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और बहुत कुछ हैं. जानें फोन की कीमत iQOO Z9 5G दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है. 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 19,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.   कब शुरू होगी सेल यह 5G फोन भारत में कंपनी की iQOO इंडिया वेबसाइट और Amazon पर मिलेगा. जिन लोगों के पास अमेजन की मेंबरशिप है , वे 13 मार्च को दोपहर 12:00 बजे अर्ली एक्सेस सेल में ये फोन खरीद सकेंगे. अगर आपके पास प्राइम मेंबर शीप नहीं है तो आप 14 मार्च से ये फोन खरीद सकते हैं. इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा ऑफर अगर आप फोन खरीदने के लिए आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड उपयोग करते हैं तो आपको फ्लैट 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. इससे बेस मॉडल की कीमत प्रभावी रूप से घटकर 17,999 रुपये हो जाएगी. ऐसा होगा फोन का डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ है. इस फोन में आपको 6.6 इंच फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. यहां जानें रैम और स्टोरेज iQOO Z9 5G फोन को कंपनी ने 8GB+8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ पेश किया है. कितनी होगी फोन की बैटरी बात फोन की बैटरी की करें तो iQOO Z9 5G फोन में 5000mAh बैटरी लगाया गया है. फोन 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है. फोन में मिलेगा 50MP का कैमरा iQOO के फोन में आपको  Sony IMX882 OIS इनेबल्ड 50MP कैमरा और 2 MP (Bokeh) सेंसर के साथ मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में Dual Stereo स्पीकर्स भी है. फोन में मिलेगा दो कलर ऑप्शन iQOO फोन में आपको  दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस फोन को आप अपनी पसंद के अनुसार Graphene Blue और Brushed Green कलर में खरीद सकते हैं.