मेड इन इंडिया IPhone XR भारत में बिकने शुरू, Apple ने कीमत भी घटाई
IPhone: एप्पल के आईफोन ताइपे की कॉन्ट्रैक्ट मैनुफेक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन भारत में स्थित अपने प्लांट में असेम्बल कर रही है. एप्पल ने भारत में बिक्री घटने के बाद इसे तेज करने के लिए 64 जीबी वेरिएंट वाले IPhone XR की कीमत में कमी की है.
अमेरिकी की स्मार्टफोन कंपनी एप्पल (Apple) ने भारत में मेड इन इंडिया आईफोन एक्सआर (IPhone XR) की बिक्री शुरू कर दी है. देश के कई शहरों में सोमवार को क्रोमा सहित कई मोबाइल फोन स्टोर पर Assembled in India लिखा आईफोन IPhone XR बिकते देखे जा रहे हैं. एप्पल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में सस्ते स्मार्टफोन कंपनियों का सामना कर रही है. Assembled in India लिखा आईफोन IPhone XR की कीमत 49990 रुपये रखी गई है.
एप्पल के आईफोन ताइपे की कॉन्ट्रैक्ट मैनुफेक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन भारत में स्थित अपने प्लांट में असेम्बल कर रही है. एप्पल ने भारत में बिक्री घटने के बाद इसे तेज करने के लिए 64 जीबी वेरिएंट वाले IPhone XR की कीमत में कमी लाई है. भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन में एप्पल को सैमसंग और वनप्लस के साथ जबरदस्त कॉम्पिटीशन करना पड़ रहा है.
इस साल की शुरुआत में यह खबर आई थी कि एप्पल भारत में अपने टॉप आईफोन का असेम्बल करेगी. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, हालांकि इस खबर पर एप्पल (Apple) ने तुरंत कोई प्रतिक्रया नहीं दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार भारत को स्मार्टफोन मैनुफैक्चरिंग का हब बनाने पर जोर दे रही है. अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के कारण एप्पल भारत को अपने एक्सपोर्ट हब की तरह तैयार करने की योजना बना रही है.