चीन से आयात होने वाले 300 अरब डॉलर के समानों पर 1 सितंबर 2019 के बाद से लागू होने वाले अमेरिका के नए 10 प्रतिशत टैरिफ से एप्पल आईफोन 100 डॉलर तक महंगा हो सकता है. विश्लेषकों के बयान का हवाला देते हुए सीबीएस न्यूज ने देर शुक्रवार को सूचना दी कि "अमेरिका, चीन और अन्य बाजारों में आईफोन की बिक्री में 80 लाख से 1 करोड़ तक की गिरावट आ सकती है." चीन पर नए टैरिफ को लेकर किए गए गुरुवार को ट्रंप की ट्वीट के बाद एप्पल को स्टॉक वैल्यू में 42 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने यह घोषणा करने के साथ ही चीन के साथ अपने व्यापारिक युद्ध को और तेज कर दिया है. घोषणा के अनुसार, 300 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 10 प्रतिशत का नया टैरिफ लगेगा और यह 1 सितंबर से प्रभावी होगा. इससे बीजिंग व वैश्विक वित्तीय बाजारों को झटका लगा है. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा है कि टैरिफ को चरणबद्ध तरीके से 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.

5जी कनेक्टिविटी से लैस मैकबुक पेश करेगी Apple

एप्पल अपने पहले 5जी सपोर्ट मैकबुक मॉडल को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. खबरों के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी अपने आने वाले मैकबुक के 5जी बोर्ड में सिरेमिक मेटेरियल का प्रयोग करना चाहती है, जिसकी कीमत मेटल वाले अभी के मेटेरियल से चार गुना अधिक है. समाचार पोर्टल 9टू5 मैक ने कहा कि यह नाटकीय रूप से सेलुलर रिसेप्शन और ट्रांसमिशन गति में सुधार करेगा. नामी एपल एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने कहा कि कंपनी 5जी आई फोन्स साल 2020 में निकालेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन बनाने वाली कंपनी अगले साल तीन आईफोन्स मार्केट में उतार सकती है. एपल के 6.7 इंच और 5.4 इंच वाले आईफोन में 5जी की सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं 6.1 मिड-साइज वाले आईफोन में 5जी की सुविधा नहीं होगी और यह सस्ता हो सकता है.

(इनपुट एजेंसी से)