Iphone 2021 की दूसरी छमाही तक के लिए नए कम-लागत वाले आईफोन एसई (Iphone SE) के एक बड़े संस्करण (लार्जर वर्जन) को लॉन्‍च करने की डेट टाल सकता है. चर्चित Apple एनालिस्ट मिंग-ची कू ने कहा कि ऐसे में इसके बाद ही Iphone SE Plus के लॉन्च होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक रियूमर की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिछले नोट में कू ने कहा था कि Apple आईफोन एसई प्लस को 2021 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है. हालांकि, अब उन्हें लगता है कि एप्पल इसे स्थिगत करेगा.

उम्मीद के अनुसार, डिवाइस में आईफोन की तरह फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ 5.5 या 6.1 इंच डिस्प्ले हो सकता है. इसमें फेस आईडी का उपयोग नहीं होगा, ऐसे में डिवाइस के सामने केवल एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर की आवश्यकता होगी, इसलिए डिवाइस में एक छोटे से नॉच की सुविधा होगी.

कू ने आईफोन इसई प्लस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया कि यह निश्चित रूप से एप्पल के फ्लैगशिप डिवाइसों की तुलना में कम कीमत वाला होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस (Coroanavirus) महामारी के कारण Apple ने अपने 12.9 इंच के मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले आईपेड प्रो 5-जी (Ipad pro 5G) की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल दिया है.

Zee Business Live TV

चीन की इकोनॉमिक डेली न्यूज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट के 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की उम्मीद की गई है, जिसमें Apple द्वारा विकसित एंटीना के साथ 5-जी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

इससे पहले चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने घोषणा की थी कि कंपनी ने भारत में नारजो 10 सीरीज के लॉन्च को एक बार फिर टाल दिया है. फोन को 21 अप्रैल को ऑनलाइन लॉन्च किया जाना था.