अगर आप iPhone के फैन हैं और कम बजट की वजह से एंट्री लेवल के iPhones खरीदना चाहते हैं तो ये विकल्प अब अधिक दिनों तक भारत में नहीं मिलेगा. कह सकते हैं कि आपको ये फोन अब महंगे खरीदने पड़ सकते हैं. iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में चार आईफोन - iPhone SE, iPhone 6, iPhone 6Plus, iPhone 6sPlus की बिक्री बंद कर दी है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारत में अब एंट्री लेवल के आईफोन का स्टॉक भी सीमित होता जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में एंट्री लेवल के आईफोन खरीदने के लिए आपको 8000 रुपये तक अधिक देने पड़ सकते हैं. खबर है कि स्टॉक खत्म होने पर भारत में सबसे लेटेस्ट एंट्री लेवल आईफोन iPhone 6s होगा. फिलहाल इसकी कीमत 29500 रुपये है. भारत में दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों के पास इनके स्टॉक खत्म हो रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एप्पल भारत में अब नए यानी महंगे आईफोन की ब्रिक्री पर अधिक फोकस कर रही है. कंपनी ने जब से (अप्रैल-जून)  iPhone XR की कीमत घटाई है, इसकी बिक्री में तेजी दर्ज की गई है. कंपनी को भारत में पिछले साल अच्छी खासी कमाई हुई है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वर्ष 2018 में कंपनी का राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 13,097 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 896 करोड़ रुपये हो गया.