ऐसा ऑफर दोबारा नहीं मिलेगा! 14% डिस्काउंट पर खरीदें iPhone 14, देख...आप भी कहेंगे- Oh Wow!
iPhone on discount: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को सस्ते में खरीदने का मौका है. इस पर 14% तक की छूट मिल रही है, जिसका फायदा सिर्फ आज उठा सकते हैं.
iPhone on discount: एप्पल कुछ ही महीनों में अपने iPhone 15 को पेश कर सकता है. लेकिन उसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने iPhone 14 की कीमत घटा दी है, इसे तगड़े ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. ये कंपनी का फ्लैगशिप आइफोन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. (iPhone 14 on Discount) हालांकि Apple iPhone 14 को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि Apple iPhone 14 में वहीं फीचर्स को जोड़े गए थे, जो कुल मिलाकर iPhone 13 भी देता है, लेकिन कीमत उससे ऊपर रखी गई. आइए जानते हैं आप iPhone 14 को सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं. (cheapest iPhone)
Flipkart Sale से खरीदें सस्ता iPhone 14
बता दें, iPhone 14 ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अब तक की सबसे 'कम कीमत' के साथ पेश किया गया है. इस पर काफी अच्छा ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है.
कम कीमत में घर लाएं iPhone 14
फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 14 को 67,999 रुपए में लिस्टेड किया गया है. Flipkart Sale से आप इसे 14% छूट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, कई सारे बैंक और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स इस फोन पर मिल रहे हैं. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, जिन ग्राहकों के पास HDFC बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है, वो इस पर 4,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं. साथ ही इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. ऑफर्स के बाद इसकी कीमत घटकर 63,999 रुपए रह जाती है.
इसके अलावा, flipkart पर आप इस फोन को पुराने फोन के बदले यानि एक्सचेंज करके खरीद सकते हैं. उसके बाद फोन की 33,000 रुपए कीमत और घट जाएगी. यानि अगर आपके पास डेबिट-क्रेडिट कार्ड नहीं है, तब भी आप इस तरीके के साथ फोन पर डिस्काउंट पा सकते हैं. Exchange offer लगने के बाद आप iPhone 14 को 34,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
iPhone 13 की तरह ही है iPhone 14
कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 की सीरीज को मार्केट में उतारा था. इस सीरीज में iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. बता दें, Apple iPhone 14 में भी iPhone 13 की तरह ही चिपसेट मिलता है. इसमें 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है. साथ ही iPhone 13 की तरह notch में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है. फोन 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है.
iPhone 14 फीचर्स
- 6.1-inch, 6.7-inch डिस्प्ले साइज
- A15 Bionic chip, कम परफॉर्मेंस सुधार के साथ five-core GPU
- 6GB of LPDDR 4X मेमोरी
- 12MP ƒ/1.8 अल्ट्रा वाइड कैमरा
- 12MP ƒ/1.9 फिक्स्ड फोकस के साथ वाइड फ्रंट- फेसिंग कैमरा
- Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी
- 5G chip के साथ प्रो-लॉन्ग बैटरी लाइफ
Satellite आधारित इमरजेंसी फीचर्स- इसमें यूजर्स को इमरजेंसी में मैसेज भेजने के लिए इजाजत मिलेगी और इमरजेंसी में रिपोर्ट करने का मौका मिलेगा.