कैसा दिखेगा iPhone 16, लॉन्च से पहले ही सामने आई डिस्प्ले से लेकर बैटरी लाइफ की डीटेल्स- ये है लुक-डिजाइन
iPhone 16 leaks: iPhone 16 की लॉन्चिंग अगले साल यानी 2024 में होगी, जिसकी कंपनी ने अभी कन्फर्मेशन नहीं दी है. iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही उसकी झलक, फीचर्स, डिजाइन और लुक सामने आए हैं.
iPhone 16 leaks: iPhone 15 के लॉन्च होते ही iPhone 16 की चर्चा जोर-शोर पर है. मार्केट में iPhone 15 के आते ही इसकी काफी तेजी से बिक्री हुई. कई लोगों ने इसे खरीदा, तारीफ भी की... तो कुछ लोगों ने इसका खराब फीडबैक भी दिया. लेकिन अब iPhone 15 के बाद iPhone 16 की चर्चा होनी शुरू हो गई है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल यानी साल 2024 में होगी, जिसकी अभी कंपनी ने कन्फर्मेशन नहीं दी है. बता दें, iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही उसकी झलक, फीचर्स, डिजाइन और लुक सामने आए हैं.
लीक्स की मानें तो iPhone 16 में इस बार बढ़िया और बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है. हालांकि ये बेस मॉडल्स के लिए हैं, लेकिन प्रो मॉडल्स में इससे थोड़े बड़े डिस्प्ले पैनल्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, iPhone 16 की बैटरी में तगड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. चलिए देखते हैं iPhone 16 की बैटरी को लेकर क्या अफवाहें हैं.
iPhone 16 में कैसी मिलेगी डिस्प्ले
Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 6.12 इंच और 6.69 इंच डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जिसमें LTPS टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है. हालांकि ये साइज iPhone 15 मॉडल्स की तरह हो सकता है.
प्रो मॉडल्स में इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लीक्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro में 6.27 इंच का LTPO डिस्प्ले मिल सकता है. वहीं iPhone 16 Pro Max (अल्ट्रा) में 6.86 इंच की LTPO स्क्रीन मिल सकती है. देखा जाए तो iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन है तो वहीं iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का पैनल मिल सकता है. लेकिन चर्चा है कि iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन इनसे थोड़ी बड़ी मिल सकती है.
लीक्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro मॉडल्स में इस बार Stacked Battery टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी इस बार के मॉडल्स की बैटरी में हाई कैपेसिटी, लॉन्गर लाइफस्पेन मिल सकता है. स्टैक्ड बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और मेडिकल डिवाइसेस में किया जा सकता है.
iPhone 16 की लॉन्च डेट
iPhone 16 के मॉडल्स को सितंबर, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें, अपकमिंग iPhone 16 में 'Capture Button' दिया जा सकता है, जो फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है. आइए जानते हैं कैसी होगी अपकमिंग iPhone 16 की डिजाइन.
कहां मिलेगा Capture Button?
Apple इन दिनों iPhone 16 पर काम कर रहा है. लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, नए iPhone 16 सीरीज में Capture Button जोड़ा जा सकता है. इस बटन को पावर बटन के पास जोड़ा जाएगा. हालांकि ये अभी तक सामने नहीं आया है कि इसका यूज क्या है. इस एडिशन बटन के आने से हाल ही में आए mmWave कटआउट को डिवाइस की दूसरी ओर वॉल्यूम बटन के नीचे शिफ्ट कर दिया जाएगा, जो 5G एंटीना का काम करता है. पावर और एक्शन बटन की तरह ही कैप्चर बटन में भी प्रेशर और टच मिलेगा.
क्या है Capture Button?
कैप्चर बटन...नाम और पोजीशन से साफ पता लगा सकते हैं कि ये फोटोज क्लिक करने का काम कर सकता है. Capture Button फिजिकल शटर बटन की तरह काम करेगा, जिससे iPhone 16 के कैमरा कंट्रोल किए जा सकते हैं. ये कैमरा शॉर्टकट की तरह भी काम कर सकता है.
iPhone 16 में क्या होगा खास?
टेक्नोलॉजी एनालिस्ट Jeff Pu ने एक रिसर्च नोट में कहा कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro...दोनों ही फोन्स में Snapdragon X75 मॉडम मिलेगा. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स में फास्टर और पावर-इफिशियंट 5G एडवांस नेटवर्क है. रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro में X70 Modem जोड़ा जाएगा, जो कि iPhone 15 की लाइनअप में मिलता है.