iPhone 15 Retail Box: iPhone लॉन्च होते ही स्कैमर्स अलर्ट हो जाते हैं और आईफोन का क्लोन करके असली मॉडल बताकर बेच देते हैं. लेकिन अब स्कैमर्स ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि एप्पल कंपनी ने iPhone 15 के रिटेल बॉक्स में हाई सिक्योरिटी सिस्टम दे दिया है जिसकी वजह से अब यूजर्स पता लगा पाएंगे कि वाकई फोन असली है या नकली.चलिए जान लेते हैं कैसे काम करता है सिक्योरिटी सिस्टम.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे काम करता है फीचर 

एप्पल कंपनी ने आईफोन के रिटेल बॉक्स में हाई सिक्योरिटी सिस्टम है जो UV light से पीछे की तरफ होलोग्राम दिखाई देता है जिससे असली और नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं.    

 असली iPhone को पहचानने के लिए ये काम करें 

 1.आईफोन को खरीदने  के बाद फेन की अनबॉक्सिंग स्टोर में ही करें ताकी  IMEI और सीरियल नंबर को बॉक्स पर छपी टेक्स्ट से मिलाकर पहचान  की जा सके .

2.  हो सके तो दुकान के मालिक से  कम से कम दो और रिटेल बॉक्स दिखाने के लिए कहें और चक करें कि फोन असली है कि नहीं.

3.रिटेल बॉक्स को ध्यान से देखें अगर उसमें कोई फॉन्ट और कलर में बदलाव है तो संभल जाएं क्योकि हो सकता है कि फोन नकली हो. 

4. कोई ऐसी डिवाइस है जो पहले से इस्तेमाल की गई  है तो आप उसके ओनर से एप्पल आईडी में लॉगइन जरुर कराएं. 

फीचर की जानकारी ऐसे दी

एक्स पर एक पोस्ट के जरिए वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे यूवी लाइट की मदद से रिटेल बॉक्स के पीछे की तरफ होलोग्राम दिखाई देता है .जिससे कस्टमर को ये पहचानने में आसानी होगी की फोन असली है या नकली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें