iPhone 15 Pro Max: एप्पल का सबसे महंगा फोन होगा iPhone 15 प्रो मैक्स, जानिए कितनी हो सकती है कीमत
iPhone 15 Prices and Specifications: एप्पल के आईफोन 15 सीरीज का यूजर्स को काफी इंतजार है. जानिए कितनी हो सकती है इस एप्पल के इस स्मार्टफोन की कीमत.
iPhone 15 Prices and Specifications: एप्पल के मच अवेटेड स्मार्टफोन iPhone 15 का iOS यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो इस साल सितंबर को लॉन्च हो सकता है. हाईटोंग इंटरनेशनल टेक रिसर्च के मुताबिक आईफोन 15 प्रो मैक्स आईफोन प्रो मैक्स की कीमत में इजाफा हो सकता है. इसका कारण मैन्यूफैक्चरिंग की लागत बढ़ना है. आईफोन 15 सीरीज का मास प्रोडक्शन अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगा.
iPhone 15 Prices and Specifications: 84 मिलियन यूनिट्स का प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल का टारगेट 84 मिलियन यूनिट्स फोन के प्रोडक्शन का टारगेट रखा है. अमेरिका में एप्पल के आईफोन के बेस मॉडल आईफोन 14 प्रो मैक्स के 128 GB वेरिएंट की कीमत बिना टैक्स के 1,099 डॉलर है. वहीं, इसी वेरिएंट की कीमत भारत में एक लाख 39 हजार रुपए है. iPhone 15 प्रो मैक्स की दाम में बढ़ोत्तरी एडवांस फीचर्स और कई नई सुविधाओं के कारण हुआ है. iPhone 15 सीरीज की मैन्यूफैक्चरिंग लागत 12 फीसदी तक बढ़ गया है.
iPhone 15 Prices and Specifications: iPhone 15 Pro Max में हो सकते हैं ये फीचर्स
आईफोन के आईफोन में सबसे अधिक ऑप्टिकल जूम 3x है. हालांकि, आईफोन 15 प्र मैक्स में पेरिस्कोप जूम लेंस हो सकता है. इसमें ऑप्टिकल जूम 6x तक हो सकता है. इसके अलावा इसमें थ्री स्टैक सेंसर होगा. इससे फोटो और वीडियो क्वालिटी भी बेहतर होगी. इसके अलावा आगे आईफोन 16 मॉडल में नई मेटालेंस टेक्नोलॉजी होगी. इसके अलावा प्रोक्सिमिटी सेंस भी होगा. ये फेसआईडी हार्डवेयर का साइज छोटा कर देगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
iPhone 15 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल्स में 'डायनामिक आइलैंड' (Dynamic Island) फीचर होगा. इन फ्लैगशिप फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगा. iPhone 15 सीरीज के रियर में 48MP का कैमरा होगा, जैसा कि हमने iPhone 14 Pro मॉडल पर देखा है. आईफोन 15 में Apple के लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा.
10:40 PM IST