iPhone 12 की स्क्रीन टूटने पर जेब हो जाएगी खाली, ठीक कराने में आएगा इतना मोटा खर्च
कंपनी का मानना है की इस बार का डिस्पले पहले के मुकाबले 4 गुना मजबूत होगा और साथ ही स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी एड किए गए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं, इस फोन की डिस्पले टूट जाने पर रिपेयर कराने के लिए कितना खर्च देना पड़ता है?
आखिकरार लंबे समय के बाद एप्पल (Apple) ने अपने iPhone के की सीरीज़ iPhone 12 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने पिछले साल के रीलीज़ iPhone 11 के मुताबिक नए मॉडल को नए अपडेट्स और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. साथ ही कंपनी ने इसके डिस्पले भी पहले से मजबूत और आकर्षक होने का दावा किया है. कंपनी का मानना है की इस बार का डिस्पले पहले के मुकाबले 4 गुना मजबूत होगा और साथ ही स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी एड किए गए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं, इस फोन की डिस्पले टूट जाने पर रिपेयर कराने के लिए कितना खर्च देना पड़ता है?
बता दें, iPhone12 की स्क्रीन रिपेयर के लिए iPhone 11 का स्क्रीन रिपेयर करने के लिए लगने वाली कीमत से 80 डॉलर (करीब 5,800 रुपये) ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. ऐपल इस साल सभी iPhone मॉडल्स में पहले से बेहतर OLED XDR Retina पैनल लेकर आया है, जिसपर सेरेमिक ग्लास का प्रटेक्शन दिया गया है. iPhone 11 में मिलने वाले LCD Retina डिस्प्ले के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड है.
यूएस में आईफोन 12 और 12 प्रो पर एक नई स्क्रीन आपको ऐप्पल की यूएस वेबसाइट पर लिस्टेड कीमतों के अनुसार, $ 279 (लगभग 21,000 रुपये) से रिपेयर होगी. iPhone 11 पर स्क्रीन रिपेयर की लागत 189 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये), 11 प्रो पर 279 डॉलर (लगभग 21,000 रुपये) और 11 प्रो मैक्स पर 329 डॉलर (लगभग 24,000 रुपये) है. आईफोन एक्सआर पर इसकी कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये) और आईफोन एसई (नेक्स्ट जेनरेशन) पर 129 डॉलर (10,000 रुपये) है.
अगर आपको केवल स्क्रीन रिप्लेसमेंट की जरूरत नए iPhone 12 को है, तब तो ठीक है. लेकिन, नए लाइनअप का डिवाइस टूटने पर 'Other damage' में आया तो आपको 449 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) से ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. पिछले साल लॉन्च iPhone 11 के लिए यह कॉस्ट 399 डॉलर (करीब 29,300 रुपये) थी. इसी तरह iPhone 12 Pro की रिपेयरमेंट कॉस्ट 549 डॉलर (करीब 40,300) होगी. हालांकि, AppleCare+ के साथ इसके लिए केवल 99 डॉलर (करीब 7,250 रुपये) देने होंगे और बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च 69 डॉलर (करीब 5000 रुपये) आएगा.
स्टैंडर्ड iPhone 12 के आउट ऑफ वारंटी होने के बाद इसका डिस्प्ले रिप्लेस करवाने के लिए आपको 279 डॉलर (करीब 20,500 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के लिए नई स्क्रीन लगवाने का खर्च और भी ज्यादा होगा. हालांकि, बाकी दोनों डिवाइसेज के स्क्रीन रिप्लेसमेंट पर आने वाला खर्च ऐपल की ओर से अभी शेयर नहीं किया गया है. इसके अलावा iPhone 12 Mini के छोटे स्क्रीन साइज के चलते इसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट iPhone 12 से थोड़ा कम हो सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें