आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple आज अपने नए आईफोन- iPhone 11, 11 Pro, 11R और 11 Max लॉन्च करेगी. Zee Business को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एप्पल इवेंट में लॉन्च होने वाले सभी फोन जल्द ही बिक्री के लिए आ जाएंगे. लेकिन, iPhone-11 सबसे पहले 20 सितंबर से बिक्री के लिए बाजार में आएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 हजार रुपए तक का कैशबैक

सबसे पहले आईफोन-11 की बिक्री Paytm Mall पर होगी. खास बात यह है कि फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है. दरअसल, पेटीएम मॉल से आईफोन-11 खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा.

कितनी होगी कीमत?

Apple iPhones की एक नई लाइन-अप के लॉन्च में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इन पर से पर्दा 10 सितंबर को Cupertino, California में Apple Park के मुख्यालय में उठ जाएगा. भारत में Apple iPhone की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद पता चलेगी.

लेकिन, कई रिपोर्ट का दावा है कि iPhone 11 प्रो की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,860) से शुरू होने की उम्मीद है. iPhone 11 Pro मैक्स की कीमत लगभग 1,099 डॉलर (करीब 79,050 रुपये) हो सकती है. iPhone 11 सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 749 डॉलर (करीब 53,880 रुपये) हो सकती है.

इवेंट यहां देखें लाइव

आईफोन के फैंस या कस्टमर इस इवेंट को एप्प्ल की वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे. एप्पल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है. खबर यह भी है कि इस बार एप्पल YouTube पर भी लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. साथ ही twitter पर भी इस इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा. Apple TV यूज़र एप्पल इवेंट ऐप यूज कर लाइव इवेंट देख पाएंगे.

(Original Story filed by Manas Tiwari in Zee Business English)