दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) के iphone 11 तथा 12.9 इंच वाले अपडेटेड आईपैड प्रो को विकसित करने के लिए काम करने की खबर आ रही है. इन मॉडल्ड में पीछे आईफोन 11 प्रो जैसे ट्रिपल कैमरा लेंस होंगे. यह संभावित जानकारी आईगीक्सब्लॉग और ऑनलीक्स ने साझा की और उन्होंने कहा कि नए आईपैड्स मार्च 2020 में लॉन्च हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, 11 इंच वाले आईपैड प्रो का बैक एल्युमिनियम का हो सकता है वहीं 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो में ग्लास बैक पैनल हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलीक्स के अनुसार, 11 इंच वाले आईपैड प्रो की डाइमेंशंस 248 गुणा 178.6 गुणा 5.9 मिमी है, और इसमें सबसे मोटा स्थान 7.8 मिमी कैमरा के उभार पर है. एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने हाल ही में कहा था कि कंपनी 2020 की पहली छमाही में आईपैड प्रो का अपडेट लॉन्च करने की योजना बना रही है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल 'टाइम-टू-फ्लाइट' तंत्र का उपयोग कर सकता है. कुओ ने इसके अलावा यह भी कहा कि एप्पल की योजना 2020 की पहली छमाही में ही किफायती आईफोन 'एसई 2' को भी लॉन्च करने की योजना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अभी हाल में एप्पल एक बार फिर चर्चा में रही. एक रिसर्च में यह सामने आया है कि दूसरे ब्रांड के तुलना में आईफोन के हैक होने का खतरा 167 गुना अधिक है. ब्रिटेन स्थित फोन से संबंधित मामलों को देखने वाली कंपनी केस 24 डॉट कॉम के टेक एक्सपर्ट (प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ) ने ये आंकड़े हर महीने गूगल सर्च (Google search) के विश्लेषण से इकट्ठा किए हैं, जिसमें देखा गया कि कितने ब्रिटिश नागरिक विभिन्न ऐप या स्मार्टफोन ब्रांड को हैक करने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं. आमतौर पर थर्ड पार्टी के जरिए स्मार्टफोन को हैक किए जाने का अंदेशा ज्यादा रहता है. ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग (samsung) से अधिक है, वहीं सैमसंग को लेकर 700 सर्च किए गए हैं.